पतली कमर पर खूब खिलेंगे Palak Tiwari के 9 ब्लाउज डिजाइन
Hindi

पतली कमर पर खूब खिलेंगे Palak Tiwari के 9 ब्लाउज डिजाइन

V नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

V नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट या स्मॉल वी नेक ब्लाउज परफेक्ट शेप देता है। पलक तिवारी ने प्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ स्लीवकट डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। आप भी हैवी इयररिंग्स संग इसे ट्राई करें।

Image credits: Instagram
मल्टी स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज
Hindi

मल्टी स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज

अगर रिवीलिंग ब्लाउज पसंद है लेकिन पहन नहीं पाती हैं तो आप पलक तिवारी का मल्टी स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में मैचिंग और सेटल मेकअप गॉर्जियस लगेगा।

Image credits: Instagram
टू स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

टू स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

कॉकटेल पार्टी या फिर संगीत के लिए ब्लाउज की तलाश हैं तो पलक तिवारी जैसा टू स्ट्रिप ब्लाउज चुनें। ये बेहद अट्रेक्टिव लगते हैं। आप गोल्डन जूलरी के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में सारा फोकस क्लीवेज पर होता है। ऐसे में आप भी प्लेन साड़ी के साथ पलक तिवारी जैसा ब्लाउज सिलवा कर राजकुमारी लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर ब्लाउज

बनारसी लहंगे संग पलक तिवारी ने स्लीवलेस पैर्टन पर मल्टीकलर ब्लाउज कैरी किया है जो फ्यूजन क्रिएट कर रहा है। आप भी स्वीटहार्ट नेकलाइन में ये ब्लाउज ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

पान पैर्टन पर पलक तिवारी ने सीक्वेन वर्क ब्लाउज कैरी किया है। जो बेहद सुंदर लग रहा है। अगर आपके स्मॉल ब्रेस्ट हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं। साडी़ डार्क है तो मेकअप सेटल चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन ऑफ शोल्डर ब्लाउज

पीच सॉटन साड़ी को यूनिक लुक देते हुे पलक तिवारी ने सीक्वेन वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी है। ब्लाउज में प्लीजिंग नेकलाइन और फुल स्लीव्स हैं। आप भी ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

सिंपल-सोबर लुक के लिए पलक तिवारी के थ्रेड वर्क ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। इसे आप लहंगा-साड़ी दोनों संग चुन सकती हैं। ये ब्लाउज वी नेक पैर्टन पर ज्यादा खिलते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

डबल शेड साड़ी के साथ पलक तिवारी का गोल्डन मिरर वर्क ब्लाउज भी खिल रहा है। जहां डबल स्ट्रिप सुंदर लग रही है। अगर आप लुक संग एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

शौहर चूम लेंगे हाथों को,जब ईद-उल-अधा में चढ़ेगा डिज़ाइनर मेहंदी का रंग

चांद भी करेगा पर्दा, जब बक़रीद में पहनेंगी सोनाक्षी सिन्हा से 8 सूट

खाला भी लगेंगी ज़ोहरा जबी,जब बकरीद में पहनेंगी श्वेता तिवारी सी अनारकली

सावन में लगेगी आग,जब पहन कर निकलेंगी निवेदिता गौड़ा सी 8 साड़ी