Hindi

लुक बन जाएगा हॉट एंड किलर, जब पहनेंगी सेलेब्स-सी ये 8 RED ड्रेस

Hindi

Bollywood divas की रेड हॉट ड्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस की रेड ड्रेस हमेशा से ही टॉकिंग पॉइंट रही है। बोल्ड रेड च्वाइज में Kiara Advani ने थाई हाई स्लिट के साथ वी-नेक plunging off-shouldered गाउन कैरी किया है। 

Image credits: insta
Hindi

Malaika Arora की रेड ड्रेस है बेहद खास

मलाइका ने रेड  off-shouldered gown पहना है जो बहुत ही एलिगेंट लग रहा है। साथ में ओपन हेयर और फैंसी नेकलेस लुक इनहेंस कर रहा है।   
 

Image credits: insta
Hindi

Red shimmery Dress में हॉट Janhvi Kapoor

अगर आप पार्टी के लिए जाह्नवी की तरह हॉट दिखना चाहती हैं तो Red shimmery गाउन खरीद सकती हैं। बैकलेस ड्रेस में रेड लिपिस्टक लगाना न भूलें।

Image credits: insta
Hindi

परिणिति का ऑफ शोल्डर रेड बॉडीकॉन ड्रेस

बेहद सिंपल और सोबर लुक के लिए परिणिति चोपड़ा की तरह ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस चुनें। साथ में सिग्नेचर रिंग पहनना न भूलें।

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल रेड ड्रेस में लगेगी एकदम बार्बी डॉल जैसी

आलिया भट्ट के ऊपर रेड कलर खूब जंचता है। आप भी आलिया की तरह फ्लोरल गाउन ड्रेस चुन सकते हैं। कानों में स्टड्स और रेड लिपिस्टिक से लुक पूरा करें।  

Image credits: insta
Hindi

वी शेप बैकलेस शिमरी रेड ड्रेस में लगेंगी कमाल

अगर आप फ्रंट एक्पोज नहीं करन चाहती हैं तो वी शेप बैकलेस शिमरी ड्रेस खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शिमरी ट्रांसपेरेंट गाउन में ऐश्वर्या राय बच्चन

 ऐश्वर्या राय ने ट्रांसपेरेंट शिमरी गाउन पहना है जो लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: insta

नहीं दिखेगा बढ़ा हुआ वेट,चबी गर्ल्स स्टाइल करे Rashami Desai के आउटफिट

Virat Kohli से Malaika Arora तक, पीते हैं काला पानी, जानिए आखिर क्यों

सिर्फ MDH मसालें नहीं, समोसे लेकर घी तक, इन देशो में बैन हैं ये फूड्स

दो बच्चे की मां होकर भी लगेंगी सिंगल,फॉलो करें Mira kapoor की डाइट