लुक बन जाएगा हॉट एंड किलर, जब पहनेंगी सेलेब्स-सी ये 8 RED ड्रेस
lifestyle Apr 27 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
Bollywood divas की रेड हॉट ड्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस की रेड ड्रेस हमेशा से ही टॉकिंग पॉइंट रही है। बोल्ड रेड च्वाइज में Kiara Advani ने थाई हाई स्लिट के साथ वी-नेक plunging off-shouldered गाउन कैरी किया है।
Image credits: insta
Hindi
Malaika Arora की रेड ड्रेस है बेहद खास
मलाइका ने रेड off-shouldered gown पहना है जो बहुत ही एलिगेंट लग रहा है। साथ में ओपन हेयर और फैंसी नेकलेस लुक इनहेंस कर रहा है।
Image credits: insta
Hindi
Red shimmery Dress में हॉट Janhvi Kapoor
अगर आप पार्टी के लिए जाह्नवी की तरह हॉट दिखना चाहती हैं तो Red shimmery गाउन खरीद सकती हैं। बैकलेस ड्रेस में रेड लिपिस्टक लगाना न भूलें।
Image credits: insta
Hindi
परिणिति का ऑफ शोल्डर रेड बॉडीकॉन ड्रेस
बेहद सिंपल और सोबर लुक के लिए परिणिति चोपड़ा की तरह ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस चुनें। साथ में सिग्नेचर रिंग पहनना न भूलें।
Image credits: insta
Hindi
फ्लोरल रेड ड्रेस में लगेगी एकदम बार्बी डॉल जैसी
आलिया भट्ट के ऊपर रेड कलर खूब जंचता है। आप भी आलिया की तरह फ्लोरल गाउन ड्रेस चुन सकते हैं। कानों में स्टड्स और रेड लिपिस्टिक से लुक पूरा करें।
Image credits: insta
Hindi
वी शेप बैकलेस शिमरी रेड ड्रेस में लगेंगी कमाल
अगर आप फ्रंट एक्पोज नहीं करन चाहती हैं तो वी शेप बैकलेस शिमरी ड्रेस खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
शिमरी ट्रांसपेरेंट गाउन में ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय ने ट्रांसपेरेंट शिमरी गाउन पहना है जो लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है।