Hindi

राधिका-श्लोका को टक्कर देती ये अंबानी बहू, करोड़ों के लग्जरी शौक

Hindi

अंबानी लेडीज का जलवा

चाहे ईशा अंबानी हो या फिर राधिका मर्चेंट लग्जरी लाइफस्टाइल में इनके ठाठ सभी को पीछे छोड़ते हैं। महंगे कपड़ों से लेकर हैडबैग्स की शौकी अंबानी लेडीज का रसूख हर कोई जानता है।

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड क्वीन श्लोका मेहता

वहीं श्लोका मेहता डायमंड क्वीन हैं। उन्हें डायमंड जूलरी शौक है लेकिन अंबानी फैमिली में एक बहू ऐसी भी है जो नीता अंबानी के परिवार की लेडीज को बराबर टक्कर देती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

किसी से कम नहीं टीना अंबानी की बहू

दरअसल,हम बात कर रहे हैं, टीना अंबानी की बहू कृशा शाह की। जिनकी लग्जरी लाइफस्टाइल अंबानी बहुओं से कम नहीं है। लग्जरी हैंडबैग्स हो या लाखों के कपड़े वह हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनिल अंबानी की बहू हैं कृष्णा शाह

कृष्णा शाह अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी की पत्नी हैं। दोनों की भव्य शादी हुई थी। जिसमें टीना अंबानी बहू पर प्यार लुटाती दिखी थीं। 

Image credits: social media
Hindi

DYSCO कंपनी की मालिक हैं कृष्णा शाह

कृष्णा शाह भले लाइमलाइट से दूर रहती हो लेकिन वह बिजनेसवुमन हैं। वह DYSCO कंपनी की मालिक हैं। वहीं वह फैशन डिजाइनिंग में नामी-गिरामी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में आईं थी नजर

कृष्णा शाह अनंत अंबानी के प्री वेडिंग को लेकर में आई थी। दरअसल, वह फंक्शन में Hermès कंपनी का हैंडबैग लेकर पहुंची थी,जिसकी कीमत 92 लाख रुपए थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

करोड़ों में कृष्णा शाह की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कृष्णा शाह की नेटवर्थ करोड़ों में है। हालांकि इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं है लेकिन वह बिजनेसवुमन होने के साथ ही सोशल वर्कर भी हैं। 

Image credits: social media

एकदम लगेंगी पतिव्रता नारी, जब पहनेंगी Raashi Khanna की 8 साड़ी

ईद में लगेंगी माहजबीं, जब पहनेंगी तमन्ना भाटिया के एथनिक आउटफिट

डायबिटीज का दुश्मन है इस फल का बीज, खाने से ब्लड शुगर लेवल होता है कम

पार्टी में खिल उठेंगी फूल-सी जब पहनेंगी सेलेब्स के न्यू ब्लाउज डिजाइन