राधिका-श्लोका को टक्कर देती ये अंबानी बहू, करोड़ों के लग्जरी शौक
lifestyle Mar 31 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
अंबानी लेडीज का जलवा
चाहे ईशा अंबानी हो या फिर राधिका मर्चेंट लग्जरी लाइफस्टाइल में इनके ठाठ सभी को पीछे छोड़ते हैं। महंगे कपड़ों से लेकर हैडबैग्स की शौकी अंबानी लेडीज का रसूख हर कोई जानता है।
Image credits: Instagram
Hindi
डायमंड क्वीन श्लोका मेहता
वहीं श्लोका मेहता डायमंड क्वीन हैं। उन्हें डायमंड जूलरी शौक है लेकिन अंबानी फैमिली में एक बहू ऐसी भी है जो नीता अंबानी के परिवार की लेडीज को बराबर टक्कर देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
किसी से कम नहीं टीना अंबानी की बहू
दरअसल,हम बात कर रहे हैं, टीना अंबानी की बहू कृशा शाह की। जिनकी लग्जरी लाइफस्टाइल अंबानी बहुओं से कम नहीं है। लग्जरी हैंडबैग्स हो या लाखों के कपड़े वह हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
अनिल अंबानी की बहू हैं कृष्णा शाह
कृष्णा शाह अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी की पत्नी हैं। दोनों की भव्य शादी हुई थी। जिसमें टीना अंबानी बहू पर प्यार लुटाती दिखी थीं।
Image credits: social media
Hindi
DYSCO कंपनी की मालिक हैं कृष्णा शाह
कृष्णा शाह भले लाइमलाइट से दूर रहती हो लेकिन वह बिजनेसवुमन हैं। वह DYSCO कंपनी की मालिक हैं। वहीं वह फैशन डिजाइनिंग में नामी-गिरामी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
Image credits: social media
Hindi
अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में आईं थी नजर
कृष्णा शाह अनंत अंबानी के प्री वेडिंग को लेकर में आई थी। दरअसल, वह फंक्शन में Hermès कंपनी का हैंडबैग लेकर पहुंची थी,जिसकी कीमत 92 लाख रुपए थी।
Image credits: Instagram
Hindi
करोड़ों में कृष्णा शाह की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कृष्णा शाह की नेटवर्थ करोड़ों में है। हालांकि इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं है लेकिन वह बिजनेसवुमन होने के साथ ही सोशल वर्कर भी हैं।