Lifestyle

समर में दिखेंगी कूल,वियर करें Isha Ambani के आउटफिट्स

Image credits: our own

अनारकली सूट

समर आउटफिट के लिए ईशा अंबानी जैसा ऑफ व्हाइट फुल लेंथ अनारकली सूट चुन सकती हैं। ध्यान रहें ये थोड़ा लूज फीटिंग के हो। गर्मियों में ये स्टाइलिश लगते हैं। लाइट मेकअप अटायर संग खिलेगा।

Image credits: Instagram

प्रिंटेड शॉर्ट विद श्रग

गर्मियों में आप ईशा अंबानी जैसा प्रिंटेड शॉर्ट विद श्रग भी चुन सकती हैं। इसे कैरी करना ईजी है। ट्रैवल-शॉपिंग के दौरान इस वियर करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसा आउटफिट मिल जाएगा।

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट सूट

समर में फ्लोलर प्रिंट सूट का लुक भी खिलकर आता है। ऑफिस वियर के लिए ईशा अंबानी जैसा सूट चुनें। सेटल मेकअप और बन लुक में चार चांद लगाए। Myntra पर 2000 में ये सूट मिल जाएगा।

Image credits: Instagram

चिकनकरी सूट

अगर हैवी सूट की तलाश में है तो ईशा अंबानी जैसा चिकनकरी फैब्रिक में ये डिजाइन खरीदें। ध्यान रहें कि सूट का कलर लाइट रहे तभी डिजाइन खिलकर आएगी। आप जो जूलरी लुक कैरी करें।

Image credits: Instagram

नेट शॉर्ट ड्रेस

समर के लिए यूनिक लुक चाहिए तो ईशा अंबानी का नेट शार्ट ड्रेस ट्राई करें। नेट पैर्टन पर कई वेस्टर्न आउटफिट डिजाइन ऑनलाइन-ऑफलाइन आपको बजट के हिसाब से मिल जाएंगे।

Image credits: insta

व्हाइट मिडी ड्रेस

ऑफिस वियर के लिए कॉटन फैब्रिक पर ईशा अंबानी की व्हाइट मिडी भी परफेक्ट है। Myntra,FlipKart पर 2000 के अंदर इस डिजाइन की कई ड्रेस आपको आराम से मिल जाएंगी। 

Image credits: our own

शॉर्ट ड्रेस

पार्टी और इवेंट के लिए आप ईशा अंबानी की सिल्वर शॉर्ट ड्रेस से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये ड्रेस खूब खिलेगा। आप सिल्वर जूलरी के साथ इसे वियर करें।

Image credits: insta

व्हाइट को-आर्ड सेट

वर्किंग वुमन पर ईशा अंबानी का व्हाइट को-आर्ड सेट जमेगा। गर्मियों में आप ऐसा आउटफिट चुन सकती हैं। ये बॉसी लुक देने के साथ फॉर्मेल भी होगा। आप न्यूड लिप्स संग अटायर टीमअप करें।

Image credits: our own

राधिका-श्लोका को टक्कर देती ये अंबानी बहू, करोड़ों के लग्जरी शौक

एकदम लगेंगी पतिव्रता नारी, जब पहनेंगी Raashi Khanna की 8 साड़ी

ईद में लगेंगी माहजबीं, जब पहनेंगी तमन्ना भाटिया के एथनिक आउटफिट

डायबिटीज का दुश्मन है इस फल का बीज, खाने से ब्लड शुगर लेवल होता है कम