बाहों में भर लेंगे पति देव, जब पहनेंगी Divya Khosla के सेक्सी ब्लाउज
Image credits: our own
मिरर वर्क ब्लाउज
दिव्या ने यहां मिरर वर्क का एंब्रायडर्ड स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। पिंक या येलो कलर के नेट लहंगे पर इस तरह का ब्लाउज बहुत ही सुंदर लगेगा। अपने डिजाइनर से कहकर आप इसे कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: our own
की होल ब्लाउज
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ सेक्सी भी नजर आना चाहती है तो दिव्या खोसला के इस की होल ब्लाउज को आज ही कॉपी कर ले। ब्लैक कलर की साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज शानदार लगेगा।
Image credits: our own
वी शेप शीर नेट ब्लाउज
सिल्वर कलर की साड़ी पर आप दिव्या खोसला का यह वी शेप हॉल्टर नेक शीर नेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। वैसे ये ब्लाउज साड़ी के साथ भी बहुत शानदार लगेगा।
Image credits: our own
रेड एंब्रायडर्ड ब्लाउज
दिव्या ने यहां पर जरी वर्क का एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है जिसकी स्लीव शीर नेट है। रेड या गोल्डन कलर के लहंगे पर इस तरह का ब्लाउज बहुत सुंदर लगेगा।
Image credits: our own
ग्रीन फ्लोरल टैसेल ब्लाउज
गर्मियों के मौसम में फ्लोरल लहंगा बहुत ही सुंदर लगता है टैसल फैशन में है। अपने टेलर से कहकर फटाफट दिव्या का यह ब्लाउज इस गर्मियों के लिए डिजाइन करवा ले।
Image credits: our own
ब्राउन ब्लाउज
ब्राउन कलर के ब्लाउज पर हैवी एंब्रॉयडरी है। दिव्या ने इसे लहंगे पर पहना है आप चाहे तो साड़ी के लिए भी इस तरह का ब्लाउज स्टिच कर सकती हैं । इसके साथ जुड़ा बनाएं शानदार लगेंगी।
Image credits: our own
एप्लिक स्ट्रैप ब्लाउज़
गर्मियों में फ्लोरल साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज पहन कर आप जिस भी महफिल में जाएंगी लोग आपकी तारीफ करते थकेंगे नहीं।