Lifestyle

मिलिए इस हरी सब्जी से, जिसमें है दूध जितना कैल्शियम

Image credits: Getty

क्या आपको दूध पसंद नहीं?

अगर आपको दूध पीना पसंद नहीं, तो चिंता न करें, एक हरी सब्जी है जो आपकी हड्डियों को दूध जितना ही कैल्शियम दे सकती है।

Image credits: our own

पत्तागोभी के हेल्दी गुण

जी हां, हम बात कर रहे हैं पत्तागोभी की। यह सब्जी हल्की मानी जाती है, लेकिन इसमें छुपे हैं कैल्शियम के सेहतमंद गुण।

Image credits: Getty

दूध जितना कैल्शियम

पत्तागोभी में करीब 200-300 मिलीग्राम कैल्शियम प्रति 100 ग्राम पाया जाता है, जो दूध के कैल्शियम के बराबर है।

Image credits: Getty

हड्डियों को मजबूती देने वाला पोषक तत्व

कैल्शियम सिर्फ हड्डियों और दांतों को मजबूत नहीं बनाता, बल्कि दिल और मसल्स को भी सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है।

Image credits: Getty

कई और पोषक तत्वों से भरपूर

पत्तागोभी विटामिन-सी, विटामिन-के और फाइबर का भी बेहतरीन स्रोत है, जो आपकी इम्युनिटी और पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाता है।

Image credits: Getty

पत्तागोभी कैसे खाएं?

इसे सलाद, सब्जी, सूप, या हल्के तरीके से पकाकर खाएं, ताकि इसके पोषक तत्व बरकरार रहें।

Image credits: Getty
Find Next One