Lifestyle
ऑर्गेंजा साड़ियां हल्की होने के साथ ही टोंड फिगर को बेहतर तरीके से फ्लॉन्ट करती हैं। आप जरी गोल्डन वर्क साड़ियां डीप वी नेक ब्लाउज के साथ पहनें।
तीज के मौके पर अगर आप लाइट वेट साड़ी पहनना चाहती हैं तो टिशु सिल्क फैब्रिक आपके लिए बेस्ट रहेगी। ऐसी साड़ियों के बॉर्डर में जरी वर्क वाले बॉर्डर मिल जाते हैं।
हरियाली तीज बिना हरी साड़ी के अधूरी है। आप किसी भी करे रंग की साड़ी को कॉन्ट्रॉस्ट कलर के ब्लाउज संग पेयर कर कमाल दिख सकती हैं।
डार्क ग्रीन और लाइट ग्रीन के कॉम्बिनेशन में आप भी काजोल की तरह डुअल कलर वाली सीक्वेंस साड़ी पहन शिव भगवान की पूजा करें। साथ में लाइट ज्वेलरी पेयर करें।
काजोल ने स्क्वायर नेकलाइन ब्लैक ब्लाउज के साथ फ्लोरल प्रिंट वाली खूबसूरत साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन गोटापट्टी लगी है। इस लुक को एक बार रीक्रिएट करके देखें।
आजकल लाइट फैब्रिक में डिफरेंट कलर की साड़ियां मार्केट में खूब बिक रही हैं। आप भी काजोल के तरह जालीदार ग्रीन साड़ी पहन हरियाली तीज में एलिगेंट लुक पाएं।
नेट साड़ियों का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। आप हरियाली तीज के मौके पर नेट की ग्रीन, रेड या फिर कोई भी पसंदीदा कलर की साड़ी 1000 रु में खरीद सकती हैं।
हॉल्टर नेक के साथ काजोल ने हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी वियर की है। अगर आपके पास सीक्वेन वर्क वाली साड़ी है तो इस बार हॉल्टर नेक ब्लाउज संग पेयर करें।