Lifestyle

50 में लगेंगी 25 वाली फैशनिस्ता,हरियालीतीज में चुनें Kajol सी 9 Saree

Image credits: instagram

जरी वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ियां हल्की होने के साथ ही टोंड फिगर को बेहतर तरीके से फ्लॉन्ट करती हैं। आप जरी गोल्डन वर्क साड़ियां डीप वी नेक ब्लाउज के साथ पहनें। 

Image credits: instagram

टिशू सिल्क ग्रीन साड़ी

तीज के मौके पर अगर आप लाइट वेट साड़ी पहनना चाहती हैं तो टिशु सिल्क फैब्रिक आपके लिए बेस्ट रहेगी। ऐसी साड़ियों के बॉर्डर में जरी वर्क वाले बॉर्डर मिल जाते हैं।

Image credits: instagram

ग्रीन प्रिंटेड साड़ी

हरियाली तीज बिना हरी साड़ी के अधूरी है। आप किसी भी करे रंग की साड़ी को कॉन्ट्रॉस्ट कलर के ब्लाउज संग पेयर कर कमाल दिख सकती हैं।

Image credits: instagram

सीक्वेन डुअल कलर साड़ी

डार्क ग्रीन और लाइट ग्रीन के कॉम्बिनेशन में आप भी काजोल की तरह डुअल कलर वाली सीक्वेंस साड़ी पहन शिव भगवान  की पूजा करें। साथ में लाइट ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: instagram

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

काजोल ने स्क्वायर नेकलाइन ब्लैक ब्लाउज के साथ फ्लोरल प्रिंट वाली खूबसूरत साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन गोटापट्टी लगी है। इस लुक को एक बार रीक्रिएट करके देखें।

Image credits: instagram

ग्रीन जालीदार साड़ी

आजकल लाइट फैब्रिक में डिफरेंट कलर की साड़ियां मार्केट में खूब बिक रही हैं। आप भी काजोल के तरह जालीदार ग्रीन साड़ी पहन हरियाली तीज में एलिगेंट लुक पाएं।

Image credits: instagram

ब्लैक नेट साड़ी

नेट साड़ियों का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। आप हरियाली तीज के मौके पर नेट की ग्रीन, रेड या फिर कोई भी पसंदीदा कलर की साड़ी 1000 रु में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी

हॉल्टर नेक के साथ काजोल ने हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी वियर की है। अगर आपके पास सीक्वेन वर्क वाली साड़ी है तो इस बार हॉल्टर नेक ब्लाउज संग पेयर करें।

Image credits: instagram

सुहागिन बनेंगी चेहरे का नूर,हरियाली तीज पर पहनें Genelia से साड़ी-सूट

बुढ़ापे में भी कमजोर नहीं पड़ेगी हड्डियां, डाइट में लें ये 8 फूड

चबी गर्ल्स फॉलो करें रश्मि देसाई का सीक्रेट,इस लिक्विड से कम किया वजन

Sister's Day पर बहन होगी खुश,गिफ्ट करें Shilpa Shetty जैसे सलवार-सूट