Lifestyle

सुहागिन बनेंगी चेहरे का नूर,हरियाली तीज पर पहनें Genelia से साड़ी-सूट

Image credits: insta-geneliad

जेनेलिया डिसूजा बर्थडे

रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा 5 अगस्त को 37 साल की हो गई हैं। इस मौके पर हम आपके लिए उनका वॉर्डरोब कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे हरियाली तीज पर ट्राई करें।

Image credits: insta-geneliad

हैवी ऑर्गेंजा साड़ी

हरियाली तीज पर आप जेनेलिया जैसी हैवी ऑर्गेंजा साड़ी वियर कर सकती है। जहां प्लोलर थ्रेड वर्क का बॉर्डर है। उन्होने थर्ड स्लीव ऑर्गेंजा ब्लाउज और मांगटीका संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: insta-geneliad

अनारकली सूट डिजाइन

सिल्क फैब्रिक पर जेनेलिया जैसी अनारकली सूट भी आप हरियाली तीज के लिए चुन सकती है। उन्होंने सूट के ऊपर हैवी वर्क स्लिट श्रग कैरी किया है जो रॉयल लुक दे रहा है। 

Image credits: insta-geneliad

बंधनी प्रिंट सूट

हरियाली तीज पर रेड कलर प्यारा लगेगा। बजट कम है तो जेनेलिया के बंधनी प्रिंट को ऑप्शन बनाएं। एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया। आप बनारसी दुपट्टे पर्ल जूलरी संग इस रिक्रिएट करें।

Image credits: insta-geneliad

गोल्डन सिल्क सूट

गोल्डन कलर महफिल में जान डालने के लिए बेस्ट है। हैवी लुक पसंद है तो जेनेलिया का गोल्डन सूट चुनें। बॉटम में थ्रेड फ्लावर एंब्रॉयडरी है। उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टे संग इसे पहना है। 

Image credits: insta-geneliad

कांजीवरम साड़ी

हरियाली तीज पर आप जेनेलिया के मराठी लुक को कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने गोल्डन बॉर्डर व्हाइट क्रीम को चेक प्रिंट साइड दुपट्टे और हैवी जूलरी संग टीमअप किया है। 

Image credits: insta-geneliad

फुल लेंथ सूट

हरियाली तीज में हरा रंग प्यारा लगेगा। आप जेनेलिया जैसा फुल नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। उन्होंने एमराल्ड चोकर नेकलेस के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: insta-geneliad

रफल साड़ी

अगर हरियाली तीज पर साड़ी पहनन चाहती हैं तो जेनेलिया की रफल साड़ी चुन सकती हैं। जिसे उन्होंने वेलवेट वी नेक ब्लाउज और वी नेक ब्लाउज संग चुना। आप भी इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta-geneliad

चिकनकारी सूट

जेनेलिया ने हैवी व्हाइट एंब्रॉयडरी पर ए लाइन चिकनकारी सूट कैरी किया है। जो प्यारा लग रहा है। आप भी हरियाली तीज पर ऐसा ़डिजाइनर सूट ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta-geneliad

बुढ़ापे में भी कमजोर नहीं पड़ेगी हड्डियां, डाइट में लें ये 8 फूड

चबी गर्ल्स फॉलो करें रश्मि देसाई का सीक्रेट,इस लिक्विड से कम किया वजन

Sister's Day पर बहन होगी खुश,गिफ्ट करें Shilpa Shetty जैसे सलवार-सूट

फटी रह जाएंगी ननद की आंखे,हरियाली तीज पर पहनें Shweta Tiwari से सूट