Lifestyle

ट्रेंड में Raashii Khanna के Blouse Design,रक्षाबंधन पर करें ट्राई

Image credits: insta-raashiikhanna

राशि खन्ना के ब्लाउज डिजाइन

राशि खन्ना की खूबसूरती के फैंस कायल है। वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट वह सलीके से कैरी करती हैं। ऐसे में रक्षाबंधन 2024 के लिए उनका ब्लाउज कलेक्शन लाये हैं। जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: insta-raashiikhanna

V-नेक ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क लहंगे के साथ राशि खन्ना ने स्लीवकट वी नेक ब्लाउज पहना है। जिसे प्रिंटेड फैब्रिक पर बनाया गया है। आप ब्लाउज संग प्लेन साड़ी चुनें। साथ में पोल्की जूलरी प्यारी लगेगी। 

Image credits: insta-raashiikhanna

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक बनारसी साड़ी को डिजाइनर लुक देते हुए राशि खन्ना ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। उन्होंने साड़ी सीधे पल्ले पर पहनी हैं। आप चोकर नेकलेस और स्लीक बन संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta-raashiikhanna

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

रक्षाबंधन पर यंग गर्ल्स राशि खन्ना जैसा ब्रालेट ब्लाउज चुन सकती हैं। मार्केट में इस पैर्टन के कई डिजाइन मिल जाएगी। जहां बैक को भी सेसी लुक देते हुए केवल जरा सी पट्टी दी गई है।

Image credits: insta-raashiikhanna

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क का फैशन फिर लौट आया है। ज्यादा सेलेब्स इसे कैरी कर रही हैं। आप भी सेलेब स्टाइल में दिलचस्पी रखती हैं तो राशि जैसा वी नेक मिरर वर्क ब्लउज सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta-raashiikhanna

डीप नेक ब्लाउज

वहीं रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो राशि खन्ना का डीप नेक पर ब्रॉड स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ बेस्ट लुक देंगे। आप नो जूलरी के साथ लुक पूरा करें।

Image credits: insta-raashiikhanna

नेट स्लीव ब्लाउज

ब्रॉड ब्रालेट पैटर्न पर बना राशि खन्ना का ये ब्लाउज मोटी बाजू के महिलाओं के परफेक्ट हैं। जहां शोल्डर के पास एक्स्ट्रा नेट स्लीव जोड़ी गई है। आप सिल्वर जूलरी संग इसे टीमअप करें। 

Image credits: insta-raashiikhanna

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन बॉर्डर पिंक साड़ी में राशि खन्ना अप्सरा के कम नहीं लग रही। आप भी राशि की तरह गोल्डन-पिंक एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ साड़ी टीमअप कर गजब लग सकती हैं। 

Image credits: insta-raashiikhanna

राउंड नेक ब्लाउज

वहीं जिन महिलाओं को जूलरी पहनने का शौक नहीं है। वह राशि खन्ना जैसा राउंड नेक ब्लाउज सिलवा सकती है। ये अट्रेक्टिव होने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देता है। 

Image credits: insta-raashiikhanna

50 में लगेंगी 25 वाली फैशनिस्ता,हरियालीतीज में चुनें Kajol सी 9 Saree

सुहागिन बनेंगी चेहरे का नूर,हरियाली तीज पर पहनें Genelia से साड़ी-सूट

बुढ़ापे में भी कमजोर नहीं पड़ेगी हड्डियां, डाइट में लें ये 8 फूड

चबी गर्ल्स फॉलो करें रश्मि देसाई का सीक्रेट,इस लिक्विड से कम किया वजन