Lifestyle
टीवी के पॉपुलर शो उतरन में तपस्या का रोल निभाने वाली रश्मि देसाई को बच्चा-बच्चा जानता है। एक वक्त था जब वह मोटापे से परेशान थी लेकिन सही डाइट की मदद से उन्होंने वजन घटा लिया।
रश्मि देसाई की वेटलॉस जर्नी में डाइट का बड़ा रोल रहा। उन्होंने 80 फीसदी डाइट और 20 फीसदी वर्कआउट के जरिए वजन कम किया। इसके साथ ही उन्होंने कभी खाने से समझौता भी नहीं किया।
रश्मि ने वर्कआउट के तौर पर योगा और मेडिटेशन किया। वह कभी भी इसको मिस नहीं करती थीं। इसके साथ ही जिम में हफ्ते में 3-4 दिन फिटनेस ट्रेनर की मदद लेती थीं।
फिट रहने के लिए रश्मि देसाई ने स्ट्रिक्ट डाइट प्लान फॉलो किया। वह ब्रेकफास्ट में ज्यादातर स्प्राउट्स,चने या फिर ऑमलेट खाती थीं। वहीं सुबह उठते ही वह एप्पल विनेगर पीती हैं।
वहीं एक साथ खाने की बजाय रश्मि पोर्शन में खाना लेती है। जिसमें ड्राई फूर्ट्स,दाल-चावल और सब्जी शामिल है। वह कभी-कभी फिश और चिकन का सेवन भी करती हैं।
वहीं रश्मि डिनर में कार्ब फूड से दूर रहती हैं। फिट रहने के लिए वह रात में दलिया या फिर मूंग दाल पसंद करती हैं। वहीं सोने से पहले वह हल्दी वह दूध जरूर लेती हैं।
रश्मि देसाई की फिटनेस का राज स्पेशल वेजीटेबल सूप है। वह मौसमी सब्जियों से बना सूप रोज पीती हैं। इसके अलावा कई उन्हें काफी कुछ पसंद नहीं आता लेकिन हेल्थ के लिए वह खा लेती हैं।
रश्मि देसाई मीठा पसंद करती हैं लेकिन वेटलॉस के लिए उन्होंने बिल्कुल भी चीनी को हाथ नहीं लगाया। वह सुबह शहद के साथ कॉफी लेती हैं। वहीं क्रेविंग होने पर डॉर्क चॉकलेट खाती हैं।