Lifestyle

चबी गर्ल्स फॉलो करें रश्मि देसाई का सीक्रेट,इस लिक्विड से कम किया वजन

Image credits: insta- imrashamidesai

फिटेनस क्वीन रश्मि देसाई

टीवी के पॉपुलर शो उतरन में तपस्या का रोल निभाने वाली रश्मि देसाई को बच्चा-बच्चा जानता है। एक वक्त था जब वह मोटापे से परेशान थी लेकिन सही डाइट की मदद से उन्होंने वजन घटा लिया।

Image credits: insta- imrashamidesai

वर्कआउट नहीं डाइट पर काम

रश्मि देसाई की वेटलॉस जर्नी में डाइट का बड़ा रोल रहा। उन्होंने 80 फीसदी डाइट और 20 फीसदी वर्कआउट के जरिए वजन कम किया। इसके साथ ही उन्होंने कभी खाने से समझौता भी नहीं किया।

Image credits: insta- imrashamidesai

योगा-मेडिटेशन साबित हुए मददगार

रश्मि ने वर्कआउट के तौर पर योगा और मेडिटेशन किया। वह कभी भी इसको मिस नहीं करती थीं। इसके साथ ही जिम में  हफ्ते में 3-4 दिन फिटनेस ट्रेनर की मदद लेती थीं। 

Image credits: insta- imrashamidesai

स्ट्रिक्ट डाइट प्लान किया फॉलो

फिट रहने के लिए रश्मि देसाई ने स्ट्रिक्ट डाइट प्लान फॉलो किया। वह ब्रेकफास्ट में ज्यादातर स्प्राउट्स,चने या फिर ऑमलेट खाती थीं। वहीं सुबह उठते ही वह एप्पल विनेगर पीती हैं।

Image credits: insta- imrashamidesai

पोर्शन में मील्स

वहीं एक साथ खाने की बजाय रश्मि पोर्शन में खाना लेती है। जिसमें ड्राई फूर्ट्स,दाल-चावल और सब्जी शामिल है। वह कभी-कभी फिश और चिकन का सेवन भी करती हैं। 

Image credits: insta- imrashamidesai

डिनर में लाइटवेट खाना

वहीं रश्मि डिनर में कार्ब फूड से दूर रहती हैं। फिट रहने के लिए वह रात में दलिया या फिर मूंग दाल पसंद करती हैं। वहीं सोने से पहले वह हल्दी वह दूध जरूर लेती हैं। 

Image credits: insta- imrashamidesai

ये स्पेशल सूप फिटनेस का राज

रश्मि देसाई की फिटनेस का राज स्पेशल वेजीटेबल सूप है। वह मौसमी सब्जियों से बना सूप रोज पीती हैं। इसके अलावा कई उन्हें काफी कुछ पसंद नहीं आता लेकिन हेल्थ के लिए वह खा लेती हैं।

Image credits: insta- imrashamidesai

मीठे से बनाई दूरी

रश्मि देसाई मीठा पसंद करती हैं लेकिन वेटलॉस के लिए उन्होंने बिल्कुल भी चीनी को हाथ नहीं लगाया। वह सुबह शहद के साथ कॉफी लेती हैं। वहीं क्रेविंग होने पर डॉर्क चॉकलेट खाती हैं। 

Image credits: insta- imrashamidesai

Sister's Day पर बहन होगी खुश,गिफ्ट करें Shilpa Shetty जैसे सलवार-सूट

फटी रह जाएंगी ननद की आंखे,हरियाली तीज पर पहनें Shweta Tiwari से सूट

कमाई में भाई से कम नहीं अरबाज खान,लग्जरी शौक में सलमान को देते मात

रक्षाबंधन पर बरसेगा नूर,Try करें Malavika Mohanan के 10 साड़ी लुक