Lifestyle

गर्मियों में लगेंगी चंचल शोख हसीना, पहनें Disha Parmar सी 7 साड़ियां

Image credits: insta

ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट फैब्रिक के लिए फेमस ऑर्गेंजा साड़ियां गर्मियों में आपको खूब राहत पहुंचाएंगी। ऑर्गेंजा साड़ी में आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क भी मिल जाएगा।

Image credits: insta

सीक्वेन साड़ी

हॉल्टर नेक साथ सीक्वेन साड़ी का पेयर दिशा को हॉट लुक दे रहा है। आप भी ऐसी साड़ियों को किसी खास ओकेजन में ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

एम्ब्रॉयडर्ड वेलवेट साड़ी

ब्लू और ग्रीन का कॉम्बिनेश और साथ में हैवी बालियों में दिशा गॉर्जियस लुक दे रही हैं। वेलवेट साड़ी के बॉर्डर में हैवी वर्क साड़ी को हैवी लुक दे रहा है। 

Image credits: insta

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी किसी भी ओकेजन में एलिगेंट लुक देती है। आप चाहे तो सिल्क साड़ी के लाइट फैब्रिक ऑप्शन भी चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

व्हाइट इंडो वेस्टर्न साड़ी

अगर आपको पार्टी में पहनने के लिए साड़ी चाहिए तो आप इस बार दिशा की तरह इंडो वेस्टर्न लुक साड़ी सिग्नेचर ईयररिंग्स के साथ पेयर करें। 

Image credits: insta

मिरर वर्क बॉर्डर प्लेन साड़ी

शिफॉन प्लेन रेड साड़ी के बॉर्डर में मिरर वर्क सुंदर लग रहा है। ऐसी साड़ी के साथ आप झुमकी और लाइट नेकलेस पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

मोती लेस ब्लैक साड़ी

 प्लेन साड़ी में ब्लैक मोती की लेस बॉर्डर में सजी है। गर्मियों में ऐसी प्लेन लेस साड़ियों का चलन खूब रहता है। 

Image credits: insta

अरबपतियों से ज्यादा इन शाही परिवारों के ठाठ,अमीरी में नहीं किसी से कम

½ KG चिकन, 50 अंडे खाकर 44 में 30 की उम्र के लगते हैं बाहुबली Prabhas

बिना वीज जल्दी से बैग कर लें पैक,7 देशों में पहुंचते ही मिल जाएगा Visa

सल्लू-SRK से अमीर Heeramandi की ये हसीना,नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान