Lifestyle
लाइट फैब्रिक के लिए फेमस ऑर्गेंजा साड़ियां गर्मियों में आपको खूब राहत पहुंचाएंगी। ऑर्गेंजा साड़ी में आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क भी मिल जाएगा।
हॉल्टर नेक साथ सीक्वेन साड़ी का पेयर दिशा को हॉट लुक दे रहा है। आप भी ऐसी साड़ियों को किसी खास ओकेजन में ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं।
ब्लू और ग्रीन का कॉम्बिनेश और साथ में हैवी बालियों में दिशा गॉर्जियस लुक दे रही हैं। वेलवेट साड़ी के बॉर्डर में हैवी वर्क साड़ी को हैवी लुक दे रहा है।
बनारसी सिल्क साड़ी किसी भी ओकेजन में एलिगेंट लुक देती है। आप चाहे तो सिल्क साड़ी के लाइट फैब्रिक ऑप्शन भी चुन सकती हैं।
अगर आपको पार्टी में पहनने के लिए साड़ी चाहिए तो आप इस बार दिशा की तरह इंडो वेस्टर्न लुक साड़ी सिग्नेचर ईयररिंग्स के साथ पेयर करें।
शिफॉन प्लेन रेड साड़ी के बॉर्डर में मिरर वर्क सुंदर लग रहा है। ऐसी साड़ी के साथ आप झुमकी और लाइट नेकलेस पेयर कर सकती हैं।
प्लेन साड़ी में ब्लैक मोती की लेस बॉर्डर में सजी है। गर्मियों में ऐसी प्लेन लेस साड़ियों का चलन खूब रहता है।
अरबपतियों से ज्यादा इन शाही परिवारों के ठाठ,अमीरी में नहीं किसी से कम
½ KG चिकन, 50 अंडे खाकर 44 में 30 की उम्र के लगते हैं बाहुबली Prabhas
बिना वीज जल्दी से बैग कर लें पैक,7 देशों में पहुंचते ही मिल जाएगा Visa
सल्लू-SRK से अमीर Heeramandi की ये हसीना,नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान