ब्यूटीफुल लगेगी नारी , जब पहनेगी रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ी
Hindi

ब्यूटीफुल लगेगी नारी , जब पहनेगी रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ी

रेड शिफॉन साड़ी
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

रेड  शिफॉन साड़ी के साथ रश्मिका ने सिल्क स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर ₹1500 में  मिल जाएगी।
 

Image credits: our own
एंब्रायडर्ड साड़ी
Hindi

एंब्रायडर्ड साड़ी

अगर आप लाइट शेड में कॉटन साड़ी तलाश रही है तो रश्मिका की प्रिंटेड एंब्रायडर्ड साड़ी कॉपी कर सकती हैं।  इस तरह की साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर ₹1200 में आसानी से मिल जाएगी।

 

Image credits: our own
ब्लैक प्लेन साड़ी
Hindi

ब्लैक प्लेन साड़ी

रश्मिका ने यहां ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी पहना है। गले में चोकर और हाइलाइटेड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह कयामत लग रही हैं ।

 

Image credits: our own
Hindi

सिक्विन साड़ी

सहेली की सगाई में अगर आप एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो रश्मिका की बीज सिक्विन साड़ी को कॉपी कर सकती हैं।  इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी सुंदर लगेगी।

 

Image credits: our own
Hindi

नेट साड़ी

दुबली पतली लड़कियों के ऊपर नेट की साड़ी बहुत सुंदर लगती है। इसके साथ फुल स्लीव ब्लाउज अच्छा लगेगा। रश्मिका ने मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक फ्लोरल साड़ी

फ्लोरल साड़ी सुंदर भी लगती है और बजट फ्रेंडली होती है।आप रश्मिका की इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग एप पर  ₹1500 में आसानी से मिल जाएगी।

 

Image credits: our own
Hindi

सिल्क साड़ी

रश्मिका ने सिल्क साड़ी के साथ हाफ कॉलर ब्लाउज पहना है।  बालों का बन और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own

10 साल से डिप्रेशन में थे आमिर खान के भांजे, अब जीने का सहारा ये लड़की

अरमान मलिक का नाइट सीक्रेट, कैसे शेयर करते हैं दो बीवियों के साथ बेड

बस एक गलती से डेंगू बन जाता है मौत का कारण, हो सकता है ये सिंड्रोम

लड़की नहीं ये लड़का सभी का क्रश, Heeramandi के ताजदार धड़का रहे दिल