Kani Kusruti का Clutch Bag चुरा रहा लाइमलाइट, आप भी ऐसा कुछ करें ट्राई
Image credits: pinterest
Kani Kusruti का बीडेड वाटरमेलन क्लच बैग
एक्ट्रेस कानी कुसरुती कान्स 2024 में Beaded Watermelon bag के साथ नज़र आईं। फिलिस्तीन की एकजुटता का प्रतीक माने जा रहे बैग ने खूब लाइमलाइट लूटी।
Image credits: pinterest
बटरफ्लाई क्लच बैग
कैचुअल लुक के साथ अगर आप स्टाइलिश क्लच ढूढ़ रही हैं तो बटरफ्लाई क्लच बैग आपके लिए बेस्ट रहेगा। आजकल XXL Clutches का फैशन इन है। आप भी ऐसा बैग ड्रेस के साथ टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
3D ग्रीन लीफ क्लच बैग
ऐसे क्लच बैग आप 3D फ्लोरल लुक साड़ी या फिर ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। स्टेटमेंट क्लच बैग आपके लुक को स्टाइलिश दिखा सकते हैं।
Image credits: pinterest
पर्ल राउंड बैग
कुछ यूनीक ट्राई करना है तो आप बॉल शेप पर्ल बैग खरीद सकती हैं। इन्हें आप हाथों में ब्रेसलेट स्टाइल में पहन भी सकती हैं।
Image credits: pinterest
बीड्स बैग
अगर आपको छोटे क्लच नहीं पसंद आ रही हैं तो थोड़े बड़े शेप में आप बीड्स बैग भी कैरी कर सकती हैं। मैचिंग बैग में स्पेस और स्टाइल दोनों मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
डायमंड ब्रेसलेट बैग
दिखने में हीरे जैसी चमक वाले डायमेंड ब्रेसलेट बैग किसी भी कॉकटेल पार्टी की शान बन सकता है। आप मैक्सी ड्रेस या गाउन के साथ ऐसे बैग कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
3D फ्लोरल कट क्लच बैग
अगर आपने 3D फ्लोरल लुक वाली ड्रेस या साड़ी वियर की है तो आप साथ में 3D फ्लोरल कट क्लच बैग टीमअप कर रॉयल लुक पा सकती हैं।