Sunscreen Pills को लेकर मचा बवाल,जानें खाने के क्या हैं नुकसान
Hindi

Sunscreen Pills को लेकर मचा बवाल,जानें खाने के क्या हैं नुकसान

धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन
Hindi

धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन

महिलाएं हो या पुरुष धूप की किरणें सभी के लिए हानिकारक होती है। अगर ये लगातार चेहरे पर पड़ती रहे तो सनबर्न होता है। इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह की सनस्क्रीन का यूज करते हैं। 

Image credits: Pinterest
सुर्खियों में सनस्क्रीन पिल
Hindi

सुर्खियों में सनस्क्रीन पिल

इसी बीच सोशल मीडिया पर स्किन को धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन पिल्स की चर्चा हो रही है। दावा किया जा रहा है कि सनस्क्रीन की गोली लेने से आप यूवी रेस से बच सकते हैं।

Image credits: Pinterest
यूरोप में सनस्क्रीन पिल का यूज
Hindi

यूरोप में सनस्क्रीन पिल का यूज

यूरोपीय देशों में ब्यूटी और स्किन केयर का खासा ख्याल रखा जाता है। इन्हीं में से एक हैं सनस्क्रीन पिल,हर रोज सनस्क्रीन लगाने से बेहतर वहां के लोग पिल्स लेना पसंद करते है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

UV Rays से बचाती सनस्क्रीन पिल्स

कई शोधों में ये पाया गया है की सनस्क्रीनपिल्स में ल्यूकोटोमोस पॉलीपोडियम पाया जाता है, जो कई हद तक सूर्य की किरणों से बचाने काम करता है। इसलिए इसका यूज धड़ल्ले हो रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

वाकई में असरदार सनस्क्रीन पिल्स ?

ऐसे में सवाल है क्या सनस्क्रीन पिल्स वाकई में सूर्य की घातक किरणों से बचा सकती हैं। कई रिचर्स दावा करती हैं ये सनबर्न से बचने के लिए सनस्क्रीन पिल्स सेफ्टी के लिहाज से सही नहीं है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पिल्स संग अप्लाई करनी होगी क्रीम

यूवी रेज से सत प्रतिशत बचना है तो पिल्स का सेवन करने के साथ सनस्क्रीन भी लगानी होगी। रिपोर्ट्स की मानें,ल्यूकोटोमोस पॉलीपोडियम पिल्स में ऐसे तत्व हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचाते है।  

Image credits: Pinterest
Hindi

पिल्स के साथ रखना होगा ध्यान

वहीं अगर आप सनस्क्रीन पिल्स ले रहे हैं तो फेस प्रोटेक्शन के लिए आपक फेस सनस्क्रीम,कपड़े और डाइट का भी सही ख्याल रखना पड़ेगा तब जाकर कही रिजल्ट सामने आएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शरीर के लिए नुकसानदायद सनस्क्रीन पिल

वहीं कई रिसर्च में पाया गया है कि ये शरीर के अंदर DNA,प्रोटीन को नुकसान पहुंचाती है। इतना ही नहीं इसके सेवन से एंटी एजिंग और स्किन कैंसर का खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है। 

Image credits: Freepik

40 की ढलती जवानी में लग जाएगा Break, खाएं ये 8 Anti Ageing Foods

राजमहल से कम नहीं Mukesh Ambani का ये होटल,सुविधाओ में एंटिलिया भी फेल

रक्षाबंधन में लगेंगी तीखी मिर्च,स्टाइल करें Sanjeeda Sheikh के Blouse

69 में दिखेंगी 29 की, जब हाथों में लेंगी Rekha के स्टाइलिश Handbags