कौन है Hardik Pandya का सौतेला भाई? जिसने कर दिया इतना बड़ा कारनामा
Hindi

कौन है Hardik Pandya का सौतेला भाई? जिसने कर दिया इतना बड़ा कारनामा

सौतेला भाई बना हार्दिका पंड्या का दुश्मन
Hindi

सौतेला भाई बना हार्दिका पंड्या का दुश्मन

टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी व मुंबई इंडियन्स के कैप्टन हार्दिक पंड्या के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। एक तरफ टीम हार रही है तो दूसरी तरफ सौतेले भाई ने करोड़ों का हेरफेर कर दिया।
 

Image credits: insta
बिजनेस पार्टनरशिप में भाई ने दिया धोखा
Hindi

बिजनेस पार्टनरशिप में भाई ने दिया धोखा

दरअसल, हार्दिक के सौतोले भाई वैभव पंड्या ने बिजनेस के नाम पर खिलाड़ी के साथ बहुत बड़ा धोखा किया और उन्हें तकरीबन 5 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया।
 

Image credits: insta
पुलिस ने वैभव पंड्या को किया अरेस्ट
Hindi

पुलिस ने वैभव पंड्या को किया अरेस्ट

बिजनेस में धोखाधड़ी होने पर हार्दिक पांड्या ने पुलिस से मामले की शिकायत की जिसके बाद कार्यवाई करते हुए उन्होंने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Image credits: insta
Hindi

लग्जरी लाइफ जीता वैभव पांड्या

वैभव पाड्या भी हार्दिक की तरह लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन हैं। सोशल मीडिया पर उसकी कई तस्वीरें हैं। जहां उसके लग्जरी शौक देखे जा सकते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हार्दिक-वैभव में अच्छी बॉन्डिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो वैभव सौतेला भाई होने के बावजूद हार्दिक पंड्या के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करता है। उसे हमेशा पंड्या फैमिली के फंक्शन में देखा जाता है।
 

Image credits: insta
Hindi

पैसों के लिए भाइयों को दिया धोखा

वैभव ने पैसों के लिए हार्दिक पंड्या को बहुत बड़ा धोखा दिया है। उसने कुछ सालों पहले कुणाल और हार्दिक संग बिजनेस शुरू किया था इसी में वैभव ने खेल कर दिया।

Image credits: insta
Hindi

हार्दिक पंड्या के फैंस हुए शॉक्ड

वहीं हार्दिक पंड्या के सौतले भाई के बारे में पता लगने के बाद फैंस शॉक्ड हो गए। हर कोई यही कह रहा इतना प्यार करने वाले भाई को भला कोई कैसे धोखा दे सकता है। 
 

Image credits: insta

बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' के Ethnic Wear चुरा लेंगे किसी का भी दिल

इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार

पार्टी में लगेगा हॉटनेस का तड़का, पहनें सेलिब्रिटी स्टाइल Risqu Blouse

World Pet Day :इस कुत्ते को खरीदने में बिक जाएंगे बड़े-बड़े अरबपति