Lifestyle

रक्षाबंधन के लिए Best Choice हैं,करीना और तमन्ना से चिकनकारी साड़ी-सूट

Image credits: our own

करीना कपूर का व्हाइट चिकनकारी सूट

Abu Jani Sandeep Khosla के चिकनकारी सूट में करीना कपूर रेडिएंट दिखीं। खूबसूरत व्हाइट सूट में करीना का स्टनिंग अपियरेंस गर्ल्स के लिए ट्रेंडिंग स्टाइल है। 

Image credits: instagram

शॉर्ट कुर्ता के साथ फुल स्लीव्स

आइवरी शॉर्ट कुर्ता के साथ फुल स्लीव्स और राउंड नेक करीना के डिग्नीफाइड लुक को एक्सप्लोर कर रहा है। चिकनकारी सूट के आगे लगे स्टाइलिश बटन सूट को लुक को इनहेंस कर रहे हैं।

Image credits: our own

टैसल ईयरिंग्स

राउंड नेकलाइन बॉर्डर में किया गया सिल्वर वर्क कुर्ते को दोगुना ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। साथ में टैसल ईयरिंग करीना कपूर को रॉयल लुक दे रही हैं। 
 

Image credits: instagram

रक्षाबंधन में पहनें चिकनकारी कुर्ता

आप भी रक्षाबंधन में करीना कपूर के लेटेस्ट चिकनकारी सूट से आइडिया ले सकती हैं। सूट के साथ आप चाहे तो डायमंड ईयरिंग्स कैरी करें। 

Image credits: our own

तमन्ना भाटिया की चिकनकारी साड़ी

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ऑर्गेंजा फैब्रिक में बेहद खूबसूरत और चिकनकारी साड़ी वियर की है। आइवरी साड़ी में तमन्ना का रॉयल लुक हर लड़की अपनाना चाहेगी। 

Image credits: our own

एंब्रॉयडरी डिजाइनर ब्लाउज

रक्षाबंधन में आप तमन्ना भाटिया की तरह चिकनकारी साड़ी संग एंब्रॉयडरी डिजाइनर ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। साथ में पर्ल 2 लेयर नेकलेस पहनें। 

Image credits: our own

सिर्फ बादाम नहीं अखरोट भी दिमाग की जला देता है बत्ती, जानें 7 Benefits

भाभी लगाएंगी नज़र का टीका, नई दुल्हन सावन में पहनें 8 सिजलिंग Blouse

समझें ओलंपिक विनर Aman Sehrawat की 10 घंटें में 4.6 वेट लॉस TECHNIQUE

बच्चे के Independence Day फंक्शन में पहनें Rupali Ganguly सी 8 Saree