रक्षाबंधन के लिए Best Choice हैं,करीना और तमन्ना से चिकनकारी साड़ी-सूट
lifestyle Aug 10 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
करीना कपूर का व्हाइट चिकनकारी सूट
Abu Jani Sandeep Khosla के चिकनकारी सूट में करीना कपूर रेडिएंट दिखीं। खूबसूरत व्हाइट सूट में करीना का स्टनिंग अपियरेंस गर्ल्स के लिए ट्रेंडिंग स्टाइल है।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ता के साथ फुल स्लीव्स
आइवरी शॉर्ट कुर्ता के साथ फुल स्लीव्स और राउंड नेक करीना के डिग्नीफाइड लुक को एक्सप्लोर कर रहा है। चिकनकारी सूट के आगे लगे स्टाइलिश बटन सूट को लुक को इनहेंस कर रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
टैसल ईयरिंग्स
राउंड नेकलाइन बॉर्डर में किया गया सिल्वर वर्क कुर्ते को दोगुना ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। साथ में टैसल ईयरिंग करीना कपूर को रॉयल लुक दे रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रक्षाबंधन में पहनें चिकनकारी कुर्ता
आप भी रक्षाबंधन में करीना कपूर के लेटेस्ट चिकनकारी सूट से आइडिया ले सकती हैं। सूट के साथ आप चाहे तो डायमंड ईयरिंग्स कैरी करें।
Image credits: our own
Hindi
तमन्ना भाटिया की चिकनकारी साड़ी
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ऑर्गेंजा फैब्रिक में बेहद खूबसूरत और चिकनकारी साड़ी वियर की है। आइवरी साड़ी में तमन्ना का रॉयल लुक हर लड़की अपनाना चाहेगी।
Image credits: our own
Hindi
एंब्रॉयडरी डिजाइनर ब्लाउज
रक्षाबंधन में आप तमन्ना भाटिया की तरह चिकनकारी साड़ी संग एंब्रॉयडरी डिजाइनर ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। साथ में पर्ल 2 लेयर नेकलेस पहनें।