Lifestyle

भाभी लगाएंगी नज़र का टीका, नई दुल्हन सावन में पहनें 8 सिजलिंग Blouse

Image credits: Instagram

ब्रालेट स्टाउल सीक्वेन ब्लाउज

रिवीलिंग लुक केलिए आप साड़ी या फिर ब्लाउज के साथ ब्रालेट ब्लाउज ट्राई करके देखें। ऐसे ब्लाउज में क्लीवेज शो होता है इसलिए ओकेजन के हिसाब से ऐसे ब्लाउज चुनें।

Image credits: our own

स्लीवलेस स्क्वायरनेक ब्लाउज

आजकल सिल्क के  स्क्वायरनेक ब्लाउज फैशन में हैं। आपको प्लेन ब्लाउज में भी क्लासी लुक मिलेगा। सिल्क की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज नई दुल्हन पर खूब फबेंगे। 

Image credits: Instagram

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन से लेकर साटन साड़ी के डिफरेंट कलर के साथ आप सीक्वेन वाले बैकलेस ब्लाउज पहन पार्टी में एक अलग ही ग्लैम क्रिएट करेंगी। 

Image credits: Instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी को स्टनिंग लुक देने के लिए आप सीक्वेन वर्क वाले हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें। ऐसे ब्लाउज आपके फिगर को दोगुना स्टाइलिश बना देंगे। 

Image credits: instaram

ट्यूब एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

सुहाना खान ने ट्यूब एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज संग हैवी ऑफ व्हाइट कलर साड़ी वियर की है। आप भी डीवा लुक के लिए सुहाना खान के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Suhana Khan

बोटनेक ब्लाउज

प्लेन या फिर गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर के ब्लाउज यूनिक लुक देते हैं। आप सावन के महीने में ऐसे ब्लाउज रंग-बिरंगी साड़ियों संग ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

टोंड गर्ल के बीज इन दिनों प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज का खूब क्रेज है। आप भी अपनी वार्डरोब में ऐसे ब्लाउज शामिल कर फैशनेबल डीवा लग सकती हैं।

Image credits: Instagram

कॉलर ब्लाउज

जाह्नवी कपूर ने सीक्वेंस साड़ी के साथ स्लीवलेस कॉलर ब्लाउज पहना है। ऐसे ब्लाउज आपको ट्रेडीशनल के साथ ही ग्लैमरस लुक देंगे। 

Image credits: instagram

समझें ओलंपिक विनर Aman Sehrawat की 10 घंटें में 4.6 वेट लॉस TECHNIQUE

बच्चे के Independence Day फंक्शन में पहनें Rupali Ganguly सी 8 Saree

पिया जी का दिल होगा बावला, कैरी करें 8 Blouse Designs

Raksha Bandhan के लिए परफेक्ट चॉइज हैं, Prajakta Koli के 8 Ethnic Wear