Lifestyle

समझें ओलंपिक विनर Aman Sehrawat की 10 घंटें में 4.6 वेट लॉस TECHNIQUE

Image credits: instagram

ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विनर

अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक में 57kg में ब्रान्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया।अमन सेहरावत ने 10 घंटे में 4.6 kg वेट कम किया। 

Image credits: instagram

सेमीफाइनल के बाद बढ़ा 4.6 वजन

सेमीफाइनल मैच हारने के बाद अमन सेहरावत का करीब 4.6 kg वजन बढ़ गया था जिसे उन्होंने रात भर कोच संग मिलकर कम किया। 

Image credits: instagram

वेट लॉस के लिए गर्म पानी से स्नान

57 kg भारवर्ग में खेलने वाले अमन का वेट बढ़कर 61 kg हो गया था। वेट लॉस के लिए अमन ने लगभग 1 घंटे तक गर्म पानी से नहाया।

Image credits: instagram

1 घंटे तक ट्रेडमील में दौड़

अमन सेहरावत ने ट्रेडमील ने करीब 1 घंटे तक बिना रुके दौड़ लगाई। रनिंग से भी अमन को वेट लॉस में मदद मिली। 

Image credits: instagram

लिए सौना बाथ सेशंस

अमन ने शरीर से खूब पसीना निकाला ताकि तेजी से वजन कम हो। इसके लिए अमन ने सौना बाथ के 5 सेशंस लिए। 

Image credits: instagram

वेट लॉस के लिए लगाई दौड़

सुबह करीब 4.30 बजे तक अमन का वेट 56.9 किलोग्राम था। अमन ने 15 मिनट तक लगाकर काफी पी। इस तरह से अमन ने 10 घंटे में 4 किलो से ज्यादा वेट लॉस कर लिया। 

Image credits: instagram
Find Next One