पापा की परी लगेगी संस्कारी, जब पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसे 10 सलवार कमीज
Hindi

पापा की परी लगेगी संस्कारी, जब पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसे 10 सलवार कमीज

पाकिस्तानी स्टाइल सलवार कमीज
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल सलवार कमीज

इसमें आपको कैजुअल से लेकर पार्टी वियर तक हर तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। इसमें आप प्रिंटेड, स्टोन वर्क या फिर जरी वर्क को ले सकती हैं। जिसे आप वियर करके सबसे अलग और कम्फर्टेबल रहेंगी। 

Image credits: PTI
सेमी पटियाला सूट
Hindi

सेमी पटियाला सूट

सेमी पटियाला सलवार सूट कई सारे लेटेस्ट डिजाइन में आ रहे हैं। जिन्हें शादी या पार्टी में भी वियर किया जाता है। आप भी इस कलेक्शन को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं।

Image credits: PTI
फ्लोरल अनारकली सूट
Hindi

फ्लोरल अनारकली सूट

अनारकली सूट का फैशन कभी भी खत्म नहीं होता है। हमेशा इन्हें वियर भी किया जाता है और कलेक्शन में शामिल भी किया जाता है। इन दिनों फ्लोरल एक्सपेरिमेंट वाले अनारकली खूब आ रहे हैं।

Image credits: PTI
Hindi

फ्रॉक स्टाइल बॉर्डर लेस सूट

इस तरह के सूट डिजाइन को सबसे ज्यादा फेस्टिव सीजन में पसंद किया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपका लुक स्टाइलिश के साथ-साथ काफी क्लासी लगेगा। ऐसे सूट 2000 रुपये में मिल जाते हैं।

Image credits: PTI
Hindi

फ्लोरलेंथ सलवार सूट

फैशन ट्रेंड में एक नया डिजाइन फ्लोर लेंथ सलवार सूट आए हैं। इसमें आपको अनारकली की तरह कुर्ती मिलेगी। जिसमें आप फ्रंट कट ले सकती हैं वरना साइड कट में भी यह कुर्ती डिजाइन मिल जाती है।

Image credits: PTI
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी नेट सूट

थ्रेड एंब्रायडरी नेट सूट में आपको रेयॉन, वेलवेट, कॉटन और सिल्क में अच्छे डिजाइन के साथ स्ट्रेट सूट मिल जाएंगे। जिन्हें इस साल काफी पसंद किया गया। इसमें कई डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image credits: PTI
Hindi

स्ट्रैट कट सलवार सूट

ऑफिस हो या कोई पार्टी स्ट्रेट कट सलवार सूट लड़कियों की सबसे पहली पसंद होती है। आप स्ट्रैट कट सलवार सूट तो अपने सूट कलेक्शन में ट्राई कर सकती हैं। ये आपकी हाइट को भी लंबा दिखाते है।

Image credits: PTI
Hindi

जैकेट स्टाइल सलवार सूट

इस साल जैकेट स्टाइल सलवार सूट को भी काफी पसंद किया गया। आप भी इस तरह के डिजाइन को अपनी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इस तरह का सूट 2000 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: PTI
Hindi

लखनवी प्लाजो सेट

हैवी नेट पैटर्न वाले लखनवी प्लाजो सूट लेते हैं तो चुन्नी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस तरह के सूट को किसी भी फंक्शन में वियर कर सकती हैं और लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: PTI

अंबानी से ज्यादा महंगी कारों के मालिक ये अरबपति,100 करोड़ का कलेक्शन

सास के आगे बहू लगेगी फीकी,जब स्टाइल करेंगी Madhuri Dixit के 10 आउटफिट

क्रिसमस पर लास्ट मूमेंट यूं करें होम डेकोरेशन,काम आएंगी ये 10 Hacks

Christmas: स्वर्ग से कम नहीं Santa claus का घर,इस देश में है आशियाना