Lifestyle
इस्लामिक देश मलेशिया में 5 साल के लिए सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर नए राजा बनाए गए हैं। उन्होंने बुधवार को शपथ ग्रहण कर समारोह भाग लिया।
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर मलेशिया के 17वें राजा हैं। वह शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह राजा बनने से ज्यादा अपार धन दौलत को लेकर चर्चा में हैं।
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर 500 अरब के मालिक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 47.55 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। वह लग्जरी लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।
सुल्तान के बड़े बेटेप्रिंस टुंकू इस्माइल भारतीय सेना में कैप्टन में रह चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 2007 में टुंकू इंडियन आर्मी की एक टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले पहले विदेशी थे।
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर को लग्जरी कार का शौक हैं। शाही परिवार के पास लगभग 300 सुपर कार हैं। जिसमें टेसला से लेकर कई लिमिटेड एडिशन की कारें शामिल हैं।
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर पास खुद की प्राइवेट आर्मी भी है। जिसे ट्रेंड करने के लिए वह करोडों खर्च करते हैं। वह सुल्तान होने के साथ कई लग्जरी बिजनेस के मालिक भी हैं।
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर मलेशिया स्थित शाही महल में रहते हैं। जो सारी सुख सुविधाओं से लैस हैं। यहां पर काम करने के लिए 4 हजार से ज्यादा नौकरों की तैनाती है।
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर के पास खुद के कई प्राइवेट जेट्स है। वह वहीं बोइंग 737 के मालिक हैं। उनके पास कई नस्ल के बाघ,शेर और मगरमच्छ हैं। इतना ही उनके पास कई खूंखार कुत्ते भी है।
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर रॉयल फैमिली होने के साथ कई बिजनेस के मालिक भी हैं। उन्होंने रियल स्टेट से लेकर प्रॉपर्टी तक में इंवेस्ट किया है। सिंगापुर,यूएई में अरबों की जमीन खरीदी हैं।