Lifestyle

500 अरब नेटवर्थ,300 कारें,हजारों बिजनेस,आखिर कौन है ये शख्स?

Image credits: pinterest

मलेशिया के नए सुल्तान इब्राहिम

इस्लामिक देश मलेशिया में 5 साल के लिए सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर नए राजा बनाए गए हैं। उन्होंने बुधवार को शपथ ग्रहण कर समारोह भाग लिया।

Image credits: pinterest

अकूत संपत्ति को लेकर चर्चा में सुल्तान

सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर मलेशिया के 17वें राजा हैं। वह शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह राजा बनने से ज्यादा अपार धन दौलत को लेकर चर्चा में हैं।

Image credits: pinterest

500 अरब के मालिक सुल्तान इब्राहिम

सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर 500 अरब के मालिक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 47.55 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। वह  लग्जरी लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।
 

Image credits: x

बेटा रह चुका है भारतीय सेना में कैप्टन

सुल्तान के बड़े बेटेप्रिंस टुंकू इस्माइल भारतीय सेना में कैप्टन में रह चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 2007 में टुंकू इंडियन आर्मी की एक टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले पहले विदेशी थे।  
 

Image credits: pinterest

300 सुपर कार का कलेक्शन

सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर को लग्जरी कार का शौक हैं। शाही परिवार के पास लगभग 300 सुपर कार हैं। जिसमें टेसला से लेकर कई लिमिटेड एडिशन की कारें शामिल हैं।
 

Image credits: pinterest

सुल्तान के पास प्राइवेट आर्मी

सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर पास खुद की प्राइवेट आर्मी भी है। जिसे ट्रेंड करने के लिए वह करोडों खर्च करते हैं। वह सुल्तान होने के साथ कई लग्जरी बिजनेस के मालिक भी हैं।
 

Image credits: pinterest

रॉयल महल में रहते हैं सुल्तान

सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर मलेशिया स्थित शाही महल में रहते हैं। जो सारी सुख सुविधाओं से लैस हैं। यहां पर काम करने के लिए 4 हजार से ज्यादा नौकरों की तैनाती है।
 

Image credits: pinterest

प्राइवेट जेट से मगरमच्छ का शौक

सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर के पास खुद के कई प्राइवेट जेट्स है। वह वहीं बोइंग 737 के मालिक हैं। उनके पास कई नस्ल के बाघ,शेर और मगरमच्छ हैं। इतना ही उनके पास कई खूंखार कुत्ते भी है। 

 

 

Image credits: pinterest

कई बिजनेस के मालिक सुल्तान

सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर रॉयल फैमिली होने के साथ कई बिजनेस के मालिक भी हैं। उन्होंने रियल स्टेट से लेकर प्रॉपर्टी तक में इंवेस्ट किया है। सिंगापुर,यूएई में अरबों की जमीन खरीदी हैं।

Image credits: x
Find Next One