Lifestyle
संजय लीला भंसाली की सीरीज़ हीरामंडी का फर्स्ट लुक जारी हो गया है।फिल्म लाहौर के रेड लाइट एरिया पर आधारित है। कैसा है हीरामंडी,कबसे वहां वेश्यावृति शुरू हुई जानेंगे आगे की स्लाइड में
पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद हीरामंडी में दिन भर लोग नहीं दिखते। लेकिन रात के 11 बजे से यहां रौनक दिखाई देने लगती है।
पाकिस्तान में प्रॉस्टिट्यूशन इलीगल है, फिर भी खुलेआम इन गलियों में सेक्स वर्कर्स घूमती हैं। बादशाही मस्जिद से 700 मीटर की दूरी पर बदनाम रेड लाइट एरिया में शरीफ लोग नहीं जाते हैं।
2003 के आंकड़ों के मुताबिक,पाकिस्तान में 20 हजार से ज्यादा नाबालिग वेश्यावृति में शामिल हैं। लाहौर के अलावा कराची, फैसलाबाद और मुल्तान में भी खुलेआम प्रॉस्टिट्यूशन किया जाता है।
डिपॉल यूनिवर्सिटी के ‘इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स लॉ इंस्टीट्यूट’ की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान की महिलाएं यहां 600 रुपये में बेच दी जाती हैं जिन्हे ज़बरदस्ती तवायफ बना दिया जाता है
हीरा मंडी का इतिहास पाकिस्तान बनने से पहले का है। इस जगह का नाम महाराजा रंजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह नाम पर पड़ा ।
हीरा मंडी मौजूदा समय में बिल्कुल वैसी ही लगती है जैसी दिल्ली की जीबी रोड। रात में यहां दुकानें बंद हो जाती हैं और दुकानों के ऊपर मौजूद कोठे खुल जाते हैं।