हीरामंडी ! पाकिस्तान की बदनाम गली जहां 600 रूपये में बिकती हैं तवायफें
lifestyle May 14 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
लाहौर के रेड लाइट एरिया की कहानी
संजय लीला भंसाली की सीरीज़ हीरामंडी का फर्स्ट लुक जारी हो गया है।फिल्म लाहौर के रेड लाइट एरिया पर आधारित है। कैसा है हीरामंडी,कबसे वहां वेश्यावृति शुरू हुई जानेंगे आगे की स्लाइड में
Image credits: our own
Hindi
रात को गुलज़ार होती है हीरा मंडी
पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद हीरामंडी में दिन भर लोग नहीं दिखते। लेकिन रात के 11 बजे से यहां रौनक दिखाई देने लगती है।
Image credits: our own
Hindi
पाकिस्तान में इलीगल है वेश्यावृत्ति
पाकिस्तान में प्रॉस्टिट्यूशन इलीगल है, फिर भी खुलेआम इन गलियों में सेक्स वर्कर्स घूमती हैं। बादशाही मस्जिद से 700 मीटर की दूरी पर बदनाम रेड लाइट एरिया में शरीफ लोग नहीं जाते हैं।
Image credits: our own
Hindi
20 हज़ार से ज़्यादा वेश्या हैं पाकिस्तान में
2003 के आंकड़ों के मुताबिक,पाकिस्तान में 20 हजार से ज्यादा नाबालिग वेश्यावृति में शामिल हैं। लाहौर के अलावा कराची, फैसलाबाद और मुल्तान में भी खुलेआम प्रॉस्टिट्यूशन किया जाता है।
Image credits: our own
Hindi
मात्र 600 रुपयों के लिए बेच दी जाती हैं महिलाएं
डिपॉल यूनिवर्सिटी के ‘इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स लॉ इंस्टीट्यूट’ की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान की महिलाएं यहां 600 रुपये में बेच दी जाती हैं जिन्हे ज़बरदस्ती तवायफ बना दिया जाता है
Image credits: our own
Hindi
बहुत पुराना है इतिहास
हीरा मंडी का इतिहास पाकिस्तान बनने से पहले का है। इस जगह का नाम महाराजा रंजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह नाम पर पड़ा ।
Image credits: our own
Hindi
दिन में बाजार ,रात में कोठे
हीरा मंडी मौजूदा समय में बिल्कुल वैसी ही लगती है जैसी दिल्ली की जीबी रोड। रात में यहां दुकानें बंद हो जाती हैं और दुकानों के ऊपर मौजूद कोठे खुल जाते हैं।