Lifestyle

सिंपल साड़ी लगेगी हजारी,कैरी करें Aditi Rao Hydari के 10 ब्लाउज

Image credits: insta

जैकेट ब्लाउज

सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए जैकेट ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। आप अदिति राव हैदरी जैसा प्लेन लहंगे और साड़ी संग जैकेट ब्लाउज चुनें। इस आउटफिट के साथ ज्वेलरी का खर्चा बचेगा। 

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

अदिति राव ने लेयर्ड स्कर्ट को फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जो यूनिक लुक दे रहा है। आप भी ऐसा ब्लाउज प्रिंटेड-आर्गेंजा साड़ी संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

राउंड नेक ब्लाउज

अगर ज्वेलरी पहनना नहीं पसंद हैं तो राउंड नेक ब्लाउज आपका खर्चा बचाएगा। राउंड नेक ब्लाउज प्लेन और हैवी हैवी दोनों साड़ियों के साथ जंचते हैं। आप भी सेटल मेकअप संग इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: insta

वन शोल्डर ब्लाउज

यूनिक ब्लाउज में वन शोल्डर ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। ये ब्लाउज लहंगे संग ज्यादा फभते हैं। एक्ट्रेस के वन शोल्डर ब्लाउज में हैवी कैप स्टाइल स्लीव्स हैं जो ध्यान खींच रही हैं। 

Image credits: insta

मल्टीकलर ब्लाउज

गोल्डन बॉर्डर की ब्लैक साड़ी अदिति राव ने राउंड नेक मल्टीकलर ब्लाउज संग पेयर की है। आप भी इस तरह के ब्लाउज संग हर पैर्टन की साड़ी वियर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों संग जंचता है। आप वॉर्डरोब में सिंपल वी नेक ब्लाउज शामिल करें जिसे आप हैवी लहंगे-साड़ी संग के साथ वियर कर सकती हैं। ये  सेसी लुक देता है। 

Image credits: insta

थ्रेड वर्क ब्लाउज

थ्रेड वर्क पैर्टन के कई ब्लाउज आपको मिल जाएंगे। एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग लहंगा पेयर किया है। आप इस ब्लाउज को रेड,महरून और गोल्डन साड़ी संग भी वियर कर सकती हैं।

 

 

Image credits: insta

रेड ब्लाउज

घेदरार व्हाइट लहंगे के साथ अदिति राव हैदरी ने टिशू रेड ब्लाउज पहना है जो शानदार लुक दे रहा है। आप ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। कंट्रास्ट साड़ी संग ब्लाउज स्टनिंग लुक देता है। 

Image credits: insta

डबल फ्रंट ब्लाउज

डबल फ्रंट ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में हैं। एक्ट्रेस ने रो मिल्क साड़ी को वन थर्ड डबल फ्रंट ब्लाउज के साथ टीमअप किया है जो सेसी लुक दे रहा है। 

Image credits: insta

बाप दादा की जायदाद बेच कर भी नहीं खरीद सकते ये जूते !अरबों में है कीमत

Valentine's Day पर लगेंगी Hot,पहनें Kiara Advani की 10 ब्लैक ड्रेस

देखते रह जाएंगे पिया,जब कैरी करेंगी 10 डिजाइनर साड़ियां

50 की उम्र में लगेंगी 25 की ! फॉलो करें रवीना टंडन का फिटनेस मंत्रा