छूमंतर हो जाएगी विटामिन डी कमी, बस पी लें ये ड्रिंक्स
Hindi

छूमंतर हो जाएगी विटामिन डी कमी, बस पी लें ये ड्रिंक्स

शरीर को खोखला करती विटामिन डी की कमी
Hindi

शरीर को खोखला करती विटामिन डी की कमी

शरीर में विटामिन डी पर्याप्त मात्रा में होना बेहद जरूरी है। अगर ये शरीर में कम होता तो धीरे-धीरे हड्डियां खोखली होने लगती हैं और कमजोरी के साथ कैल्शियम भी शरीर को नहीं मिल पाता है।

Image credits: our own
आसानी से टूटने लगती हैं हड्डियां
Hindi

आसानी से टूटने लगती हैं हड्डियां

विटामिन D की कमी से हड्डियां कमजोर होकर आसानी से टूट भी सकती हैं। वैसे विटामिन डी धूप से मिलती है पर कुछ ड्रिंक ऐसे भी हैं जिन्हें पीकर विटामिन डी की कमी दूर की जा सकती हैं। 

Image credits: our own
गाय का दूध
Hindi

गाय का दूध

गाय के दूध में विटामिन डी भरपूर मात्रा में होता है। ये कैल्शियम का भी अच्छा स्रोत है। अगर आप नॉर्मल दूध पीना पसंद नहीं करते हैं तो चॉकलेट सीरप या समूदी के साथ इसका सेवन करें। 

Image credits: our own
Hindi

संतरे का जूस

संतरे में विटामिन सी के विटामिन डी भी प्रचुर मात्रा में होता है। कोशिश करें की बाहर से खरीदे हुए जूस की जगह घर पर बनाया हुए ही जूस का सेवन करें से बालों -फेस के लिए भी लाभकारी है।

Image credits: our own
Hindi

सोय मिल्क

सोय मिल्क भी विटामिन डी का अच्छा ऑप्शन है। अगर आप विटामिन डी की कमी से जूझ रहे हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

छाछ या दही

विटामिन डी की कमी से जूझ रहे हैं तो छाछ या दही का भी सेवन कर सकते हैं। गर्मियों में ये शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ ही विटामिन डी की कमी को दूर करने का भी काम करता है।

Image credits: our own
Hindi

गाजर का जूस

गाजर में उच्च मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है,अगर आप दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहते हैं तो गाजर का जूस पी सकते हैं। ये आंखों की रोशनी बढ़ाने का भी काम करेगा। 

Image credits: our own

बच्चा न होने पर डॉक्टर क्यों कहते हैं IUI ट्रीटमेंट के लिए

पड़ोसी हार बैठेगा दिल , जब पहनेंगी Rashmi Desai सी साड़ी

सहेलियों को चुभ जाएंगे कांटे, पहनें Shefali Jariwala के Summer outfits

10K साड़ी,750 सैंडल,800KG चांदी,ये थी देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस