पड़ोसी हार बैठेगा दिल , जब पहनेंगी Rashmi Desai सी साड़ी
Hindi

पड़ोसी हार बैठेगा दिल , जब पहनेंगी Rashmi Desai सी साड़ी

ब्लैक रेडी टू वियर साड़ी
Hindi

ब्लैक रेडी टू वियर साड़ी

 सहेली की सगाई में जाना है और समय की कमी है तो रश्मि देसाई की रेडी टू वियर साड़ी  वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर ₹2000 में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own
फ्लोरल साड़ी
Hindi

फ्लोरल साड़ी

रश्मि ने यहां फ्लोरल साड़ी पहनी है जिसका ब्लाउज सेमी कॉलर है आप चाहे तो नॉर्मल गले का भी बनवा सकती हैं। ऐसी साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर 1000 से ₹1200 में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own
लहरिया शिफॉन साड़ी
Hindi

लहरिया शिफॉन साड़ी

अगर आपके ऑफिस में कोई फंक्शन है तो आप इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ड्यूरिंग पहने बहुत ग्रेसफुल लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट कॉटन साड़ी

गर्मी में अगर आप कंफर्टेबल और एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो रश्मि की डिजिटल प्रिंट साड़ी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।इस तरह की साड़ी ऑनलाइन 1000 से ₹1200 में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own
Hindi

सिल्क साड़ी

मल्टी कलर सिल्क साड़ी के साथ रश्मि ने गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है। हैवी झुमकी के साथ बालों में गजरा लगाए हैं और इस लुक में वह एकदम संस्कारी लग रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू कॉटन साड़ी

मई जून की गर्मी में इस तरह की बजट फ्रेंडली साड़ी गर्मी से राहत देगी और इसमें आप डीसेंट भी लगेंगी। कॉटन साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी शानदार लगती हैं।

Image credits: our own
Hindi

स्ट्राइपड साड़ी

साड़ी में अगर आप स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो रश्मि की मल्टी कलर स्ट्राइप्ड साड़ी को कॉपी कर सकती। ऑनलाइन आप मीशो पर यह साड़ी हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

सहेलियों को चुभ जाएंगे कांटे, पहनें Shefali Jariwala के Summer outfits

10K साड़ी,750 सैंडल,800KG चांदी,ये थी देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस

सावधान! वेट लॉस के लिए अगर छोड़ा रोटी-चावल तो हालत हो जाएगी पतली

1K में हो जाएगा काम,वॉर्डरोब में शामिल करें ये Blouse Designs