Lifestyle
गौतम गंभीर की पत्नी नताशा जैन सुंदरता के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को मार देती हैं
नताशा और गौतम की शादी साल 2011 में 28 अक्टूबर को हुई थी। नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है।
नताशा का ताल्लुक राजघराने से है। उनके पिता एक करोड़पति बिजनेसमैन है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंभीर और नताशा का बचपन एक साथ बिता है दोनों पहले अच्छे दोस्त थे बाद में दोनों ने शादी किया।
नताशा जैन कैमरे के सामने बहुत कम नजर आती हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर उनकी खूबसूरती का सबूत देती हैं
गौतम और नताशा की दो बेटियां हैं लेकिन नताशा खुद को इतना फिट रखती हैं कि किसी टीनएजर से कम नहीं लगती।
OMG! इन शौक को पूरा करने लिए नीता अंबानी खर्च करती हैं करोड़ों
पतिदेव बरसाएंगे प्यार,जब पहनेंगी Shehnaaz Gill के डिजाइनर ब्लाउज
UPI के जरिए कितना कर सकते हैं लेनदेन? न्यू यूजर्स जानें नियम
'मुझे और बेटी को लात-घूसों से पीटा',11000 करोड़ के मालिक पर बड़ा आरोप