OMG!  इन शौक को पूरा करने लिए नीता अंबानी खर्च करती हैं करोड़ों

Lifestyle

OMG! इन शौक को पूरा करने लिए नीता अंबानी खर्च करती हैं करोड़ों

Image credits: social media
<p>एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनकी चाय से लेकर सैंडल तक की कीमत लाखो-करोड़ों में होती है लेकिन उनकी सादगी के आगे सब फीका रहता है।</p>

लग्जरी लाइफ जीती हैं नीता अंबानी

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनकी चाय से लेकर सैंडल तक की कीमत लाखो-करोड़ों में होती है लेकिन उनकी सादगी के आगे सब फीका रहता है।

Image credits: social media
<p>नीता अंबानी शादी से पहले बिल्कुल साधारण परिवार से थीं। वह एक स्कूल में टीचर थीं। इसी बीच धीरूभाई अंबानी ने उन्हें मुकेश अंबानी के लिए पसंद किया और यहीं से नीता की किस्मत बदल गई।</p>

मिडल क्लास फैमिली से थीं नीता अंबानी

नीता अंबानी शादी से पहले बिल्कुल साधारण परिवार से थीं। वह एक स्कूल में टीचर थीं। इसी बीच धीरूभाई अंबानी ने उन्हें मुकेश अंबानी के लिए पसंद किया और यहीं से नीता की किस्मत बदल गई।

Image credits: Getty
<p>मुकेश अंबानी से शादी करने से पहले नीता ने उन्हें जानने का पूरा समय लिया। दोनों ने लगभग 1 साल का वक्त का साथ बिताया और धीरे-धीरे वह मुकेश अंबानी से प्यार करने लगी। </p>

जब मुकेश अंबानी को जानने के लिया 1 साल का वक्त

मुकेश अंबानी से शादी करने से पहले नीता ने उन्हें जानने का पूरा समय लिया। दोनों ने लगभग 1 साल का वक्त का साथ बिताया और धीरे-धीरे वह मुकेश अंबानी से प्यार करने लगी। 

Image credits: Getty

1985 में मुकेश अंबानी की धर्मपत्नी बनी नीता

1985 में नीता अंबानी ने मुकेश अंबानी को जीवनसाथी बना लिया और हमेशा के लिए उनकी हो गईं। वहीं वह अब किसी साधारण परिवार नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की बहू थीं। 

Image credits: Getty

समय के साथ लग्जरी हुए नीता अंबानी के शौक

नीता अंबानी ने खुद को बड़े परिवार की बहू के रूप में बखूबी ढाला है। वह गृहणी ना बनकर बिजनेस वुमन बनीं और वक्त से साथ उनके शौक भी महंगे होते गए। 

Image credits: Getty

फुटवियर रिपीट नहीं करती नीता अंबानी

नीता अंबानी को लग्जरी फुटवियर्स का शौक है। उनके पास एक से बढ़कर सैंडल्स हैं। खास बात ये है कि वह कभी भी सैंडल्स रिपीट नहीं करती हैं। 

Image credits: Getty

महंगी ज्वेलरी की शौकीन नीता अंबानी

नीता अंबानी को महंगी ज्वेलरी पहनना बेहद पसंद हैं। उनके करोड़ों के हार हैं, जिन्हें वह स्पेशल मौकों पर पहनती दिखाई दी हैं। 

Image credits: Getty

लाखों मेंं होती है नीता अंबानी का साड़ी कीमत

नीता अंबानी ने एक फंक्शन में देश की सबसे महंगी साड़ी पहनी थी जिसकी कीमत 40 लाख रुपए थी। इसके अलावा वह दिन की शुरुआत 3 लाख की चाय से करती हैं। 

Image credits: Getty

लग्जरी हैंडबैंग्स और कारों की शौकीन

नीत अंबानी लग्जरी हैंडबैग्स का शौकीन है। उनके पास लिमिटेड एडिशन बैग्स हैं,वह एक से बढ़कर लग्जरी कार की मालिक हैं। वही कही बाहर जाने के लिए 240 करोड़ का प्राइवेट जेट यूज करती हैं। 

Image credits: Getty

पतिदेव बरसाएंगे प्यार,जब पहनेंगी Shehnaaz Gill के डिजाइनर ब्लाउज

UPI के जरिए कितना कर सकते हैं लेनदेन? न्यू यूजर्स जानें नियम

'मुझे और बेटी को लात-घूसों से पीटा',11000 करोड़ के मालिक पर बड़ा आरोप

क्रश के साथ फर्स्ट डेट है - हैक करें अनन्या पांडे के लुक्स