Lifestyle

कमेंट नहीं मिलेंगे कॉम्प्लीमेंट्स,जब कम हाइट में पहनेंगी ऐसे साड़ी

Image credits: social media

रानी की तरह साड़ी का पल्लू रखें लंबा

अगर आपकी हाइट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जितनी कम है तो आपको उनसे साड़ी कैरी करने के आइडियाज कैरी करने चाहिए। शॉर्ट हाइट में लंबा पल्लू हाइट को बढ़ाने का काम करता है। 

Image credits: social media

फुल स्लीव्स ब्लाउज हाइट को दिखाते हैं लंबा

कम हाइट की गर्ल्स को लंबे पल्लू के साथ ही फुल स्लीव्स का ब्लाउज भी कैरी करना चाहिए। आपको खुद ही महसूस होगा कि ये वाकई परफेक्ट लुक है। 

Image credits: social media

बनारसी साड़ी का हैवी बॉर्डर देगा गॉर्जियल लुक

अगर आप किसी पार्टी में साड़ी वियर करना चाहती हैं तो हैवी बॉर्डर की बनारसी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। साथ में हैवी नेकलेस संग बैंगल लुक को इनहेंस करता है। 

Image credits: social media

फ्लोरल साड़ी भी कम हाइट पर लगती है अच्छी

मौसम के हिसाब से साड़ियों का चयन करना बहुत जरूरी है। अगर गर्मियों के समय में आप रानी मुखर्जी की तरह ग्रीन फ्लोरल साड़ी चुनेंगे तो डीसेंट लुक मिलेगा।  

Image credits: social media

साड़ी में बड़े फ्लोरल प्रिंट भी लगते हैं अच्छे

हाईट को इनहेंस करने के लिए छोटे के बजाय बड़े फ्लोरल प्रिंट की साड़ी का चयन करें। साथ ही ओपन हेयर लुक में चार चांद लगा देंगे। 

Image credits: social media

डबल कलर साड़ी विद 3/4 स्लीव्स ब्लाउज

हाइट को इनहेंस करने के लिए डबल कलर साड़ी भी चूज की जा सकती हैं। इस लुक के साथ प्लेन कलर का  3/4 स्लीव्स ब्लाउज अच्छा एक्सपेरिमेंट है। 

Image credits: social media

लुक को इनहैंस करने के लिए चुने हैवी साड़ी

साड़ी एक ऐसा परिधान है तो सभी भारतीय महिलाओं पर अच्छा लगता है। अगर आप खास मौके में कम हाइट के कारण साड़ी पहनने से कतरा रही हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। हैवी साड़ी का चयन करें।

Image credits: social media

45+ में बनी रहेंगी जवां,Try करें Rani Mukherjee की 8 Nude Lipstick

करोड़ों में Antilia के नौकरों की सैलरी,इस तरह आप भी पा सकते नौकरी

प्राइवेट पार्ट से लेकर थूक के सूप तक,इतना घिनौना खाना खाते चीन के लोग

पलटकर देखने को होंगे लोग मजबूर, पहनें प्लेन साड़ी विद Designer Blouse