Lifestyle
दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां लोगों को खराब लाइफस्टाइल के कारण बीमार होना पड़ रहा है। शराब, स्मोकिंग और मोटापा के कारण इन्हें अनहेल्दी कंट्रीज का दर्जा दिया गया है।
रसिया की आबादी दुनिया में 9वें नंबर पर है। यहां के लोग शराब और सिगरेट का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इसी कारण से इस देश को अनहेलदी कंट्रीज का दर्जा मिला है।
चेक रिपब्लिक को भी 10 अनहेल्दी कंट्रीज में गिना जाता है। अधिक शराब का सेवन लोगों में मोटापा बढ़ा रहा है। मोटापे के कारण कई बीमारियां बढ़ रही हैं।
बेलारूस के नागरिक इतना अधिक शराब और तम्बाकू का सेवन करते हैं कि यदि इसे बंद कर दिया जाए तो उन लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। बेलारूस में टीबी, एड्स स्वास्थ का बड़ा मुद्दा है।
स्लोवाकिया गणराज्य की लगभग 27% आबादी मोटापे से परेशान है। शराब का सेवन, स्मोकिंग और मोटापा यहां बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है।
हंगरी देश को दुनिया में 6वें नंबर पर अनहेल्दी देश का दर्जा दिया गया है। यहां के लोग तंम्बाकू का अधिक सेवन करते हैं। जिस कारण से कैंसर और अन्य बीमारियों का अधिक खतरा है।
Luxembourg में लोगों की अनहेल्दी खाने के प्रति बहुत रुचि है। इस कारण से मोटापे के साथ ही अन्य बीमारियां लोगों को बीमार बना रही हैं। यहां भी शराब के साथ अधिक स्मोकिंग का चलन है।