Lifestyle

दुनिया की सबसे अनहेल्दी कंट्रीज, धड़ल्ले से शराब, स्मोकिंग होती यूज

Image credits: Social media

शराब, स्मोकिंग और मोटापे के कारण ये बनीं Top unhealthy countries

दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां लोगों को खराब लाइफस्टाइल के कारण बीमार होना पड़ रहा है। शराब, स्मोकिंग और मोटापा के कारण इन्हें अनहेल्दी कंट्रीज का दर्जा दिया गया है।

Image credits: Social media

Russia में प्रति व्यक्ति पी जाता है 13.7 लीटर शराब

रसिया की आबादी दुनिया में 9वें नंबर पर है। यहां के लोग शराब और सिगरेट का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इसी कारण से इस देश को अनहेलदी कंट्रीज का दर्जा मिला है। 

Image credits: Social media

चेक रिपब्लिक में ज्यादा बीयर का सेवन बढ़ा रहा है मोटापा

चेक रिपब्लिक को भी 10 अनहेल्दी कंट्रीज में गिना जाता है। अधिक शराब का सेवन लोगों में मोटापा बढ़ा रहा है। मोटापे के कारण कई बीमारियां बढ़ रही हैं। 

Image credits: Social media

Belarus में एड्स का है अधिक खतरा

बेलारूस के नागरिक इतना अधिक शराब और तम्बाकू का सेवन करते हैं कि यदि इसे बंद कर दिया जाए तो उन  लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। बेलारूस में टीबी, एड्स स्वास्थ का बड़ा मुद्दा है। 

Image credits: Social media

Slovakia Republic में मोटापे से ग्रस्त हैं ज्यादा लोग

स्लोवाकिया गणराज्य की लगभग 27% आबादी मोटापे से परेशान है। शराब का सेवन, स्मोकिंग और मोटापा यहां बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। 

Image credits: Social media

Tobacco का अधिक इस्तेमाल हंगरी के लिए खड़ी कर रहा है परेशानी

 हंगरी देश को दुनिया में 6वें नंबर पर अनहेल्दी देश का दर्जा दिया गया है। यहां के लोग तंम्बाकू का अधिक सेवन करते हैं। जिस कारण से कैंसर और अन्य बीमारियों का अधिक खतरा है।

Image credits: Social media

यूरोपीय देश Luxembourg देश में में अनहेल्दी डाइट का चलन

Luxembourg में लोगों की अनहेल्दी खाने के प्रति बहुत रुचि है। इस कारण से मोटापे के साथ ही अन्य बीमारियां लोगों को बीमार बना रही हैं। यहां भी शराब के साथ अधिक स्मोकिंग का चलन है। 

Image credits: Social media
Find Next One