Lifestyle

35+ में मस्त लगेगा फिगर, वियर करें 10 Blouse Designs

Image credits: insta

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन खूबसूरती में चार चांद लगाने में कमी नहीं छोड़ते। रेडीमेड 1000 के अंदर ऐसे ब्रालेट ब्लाउज मिल जाएंगे। जिसे पहनकर आप महफिल में कहर ढा सकती हैं। 

Image credits: instagram

न्यू ब्लाउज डिजाइन

सेमी थर्ड स्लीव में यू नेक डिजाइन में ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं होते और गजब लगते हैं। आप इसे हैवी रानी हार या फिर भारी चोकर नेकलेस के साथ पहनें।

Image credits: insta

लहंगा ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों लहंगे संग ट्रांसपेरेंट ब्लाउज का क्रेज है। आप भी ट्रांसपेरेंट नेट ब्लाउज पहनें। हैवी एमराल्ड नेकलेस सेट अटायर को रॉयल लुक देंगे। मेकअप जितना सेटल होगा लुक उतना खिलेगा।

Image credits: insta

फैंसी न्यू ब्लाउज डिजाइन

फैंसी ब्लाउज की तलाश में हो मार्केट में थ्रेड नेट वर्क डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये प्लेन-हैवी और कंट्रास्ट साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है। ऐसे अटायर संग चोकर नेकलेस पहनें।

Image credits: insta

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

बैकलेस ब्लाउज ग्लैम और फ्यूजन लुक क्रिएट करते हैं। अब डोरी और हैवी लटकन की जगह पर्ल और सीप ने ले ली ह। गर, ऐसी डिजाइ पसंद हैं तो थ्री लेयर में ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस पैटर्न पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज सेसी साड़ी को सेसी लुक देते हैं। जहां सारा फोकस नेकलाइन पर होत है। आप स्टड इयररिंग्स और चेन के साथ नेकलाइन फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन किसी भी प्लेन साड़ी संग वियर करें। आजकल ये खूब पसंद किए जा रहे हैं। महफिल में बिल्कुल अलग दिखना हैं तो ब्लाउज बेस्ट है। 

Image credits: insta

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन जूलरी का खर्चा बचाता है। लहंगे-साड़ी के साथ इसे वियर किया जा सकता हैं। मार्केट में इस पैर्टन के डिजाइनर 1000 में मिल जाएंगे। जिसे पहन हसीना लग सकती हैं। 

Image credits: insta

कमेंट नहीं मिलेंगे कॉम्प्लीमेंट्स,जब कम हाइट में पहनेंगी ऐसे साड़ी

45+ में बनी रहेंगी जवां,Try करें Rani Mukherjee की 8 Nude Lipstick

करोड़ों में Antilia के नौकरों की सैलरी,इस तरह आप भी पा सकते नौकरी

प्राइवेट पार्ट से लेकर थूक के सूप तक,इतना घिनौना खाना खाते चीन के लोग