Lifestyle

बॉलीवुड की सबसे बड़ी टैक्स पेयर हैं दीपिका पादुकोण ! नेट वर्थ होश उड़ा..

Image credits: our own

17 साल हो गए बॉलीवुड में

दीपिका पादुकोण ने 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत किया था। नाम के साथ-साथ दीपिका ने अपने करियर में दौलत भी खूब कमाई है। 

 

Image credits: our own

हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेस

दीपिका बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो दस करोड़ से ज़्यादा टैक्स पेय करती हैं। 

 

Image credits: our own

15 करोड़ है फीस

रिपोर्ट्स में उनके बारे में बताया जाता है कि एक फिल्म में काम करने के लिए दीपिका 15 करोड़ की फीस चार्ज करती हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने पठान के लिए भी इतनी ही फीस ली है। 

 

Image credits: our own

ब्रांड एंडोर्स्मेंट से तगड़ी कमाई

दीपिका ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं।  ब्रांड के विज्ञापन के लिए वो 7 से 10 करोड़ की फीस वसूलती हैं,सोशल मीडिया के जरिए एंडोर्समेंट करने के 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं। 

 

Image credits: our own

लक्जरियस घर और कार की हैं मालकिन

दीपिका पादुकोण का मुंबई में  4 बीएचके लक्जरियस घर है जिसकी  कीमत 16 करोड़ रुपये  है. इसके अलावा उन्होंने पति रणवीर सिंह के साथ मिलकर अलीबाग में 21 करोड़ का एक आलीशान घर खरीदा है

 

Image credits: our own

महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

वहीं दीपिका के कार कलेक्शन में मर्सिडीज मेबैक, ऑडी ए8, ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू 5 जैसी कई महंगे ब्रांड्स की कारें शामिल हैं। 
 

Image credits: our own

रणवीर से ज्यादा है दीपिका की नेटवर्थ

 दीपिका पादुकोण  की नेटवर्थ उनके पति रणवीर सिंह से भी ज्यादा है। रणवीर लगभग 360  करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ लगभग 600  करोड़ रुपये की है।  

Image credits: our own

अपना प्रोडक्शन हाउस

दीपिका के प्रोडक्शन हाउस का नाम 'का प्रोडक्शन्स' है।  जिसमें उन्होंने '83' और 'छपाक' जैसी फिल्में बनाई है। 

Image credits: our own
Find Next One