Lifestyle
दीपिका ने पिंक कलर की पेंट के साथ पिंक स्वेटर पहनी है और मैचिंग इयररिंग पहनी है। इस लुक में आप एकदम बार्बी डॉल लगेंगी।
दीपिका ने ब्लू जींस के साथ रेड और ब्लैक पोंचो पहना है। साथ में ब्लैक बूट कैरी किया है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप बहुत स्मार्ट लगेंगी।
दीपिका ने ब्लू जींस पर पिंक कलर की बैगी स्वेटर पहनी है, इस सिंपल लुक में दीपिका कूल लग रही हैं।
मस्टर्ड लोअर अपर पर दीपिका ने चेक का लॉन्ग ओवरकोट पहना है। हैवी विंटर्स में यह लुक शानदार लगेगा।
दीपिका ने स्काई ब्लू जींस, रेड बॉम्बर जैकेट पहना है। वह काफी कंफर्टेबल लग रही है। इस तरह के बॉम्बर जैकेट आपको Myntra पर 1100 से 3000 के बीच मिल जाएगा।
ब्लैक पैंट शर्ट के साथ दीपिका ने ब्लैक ओवरकोट पहना है। और साथ ही ब्लैक बूट पहना है। ये लुक बहुत ही रिच है।
दीपिका ने ग्रीन ट्राउजर पैंट के साथ ग्रीन ओवरकोट लिया है। बालों को खुला रखा है। यह बहुत ही ईजी गोइंग लुक है जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।
सर्दी में लगेगा गर्मी का तड़का- जब पहनेंगी समांथा प्रभु की साड़ियां
सर्दियों में आसानी से होगा वजन कम, डाइट में करें चेंज
सर्दियों में घर पर बनाएं पंजाबी स्टाइल सरसों का साग
कॉटन साड़ी में लगेंगी हीरोइन, कैरी करें Mahua Moitra के लुक