सासू मां उतारेंगी नजर जब लोहड़ी पर पहनेंगी 10 डिजाइनर सूट
Hindi

सासू मां उतारेंगी नजर जब लोहड़ी पर पहनेंगी 10 डिजाइनर सूट

हाई स्लिट सूट
Hindi

हाई स्लिट सूट

एंब्रॉयडी हाई स्लिट सूट लोहड़ी पर आपको गॉर्जियस लुक देगा। इसे आप मैचिंग शरारा और  या फिर पैट संग टीमअप कर सकती हैं। सूट हैवी है इसलिए ज्वेलरी मिनिमल रखें। 

Image credits: our own
हाई लो अंगरखा सूट
Hindi

हाई लो अंगरखा सूट

मल्टीकलर अंगरखा कुर्ती लोहड़ी के लिए बेस्ट च्वाइस है। आप इसे हाई लो पैंट के साथ टीमअप करें। कंट्रास्ट दुपट्टा आपको हटकर लुक देगा।ऑनलाइन इस पैर्टन पर कई सूट मिल जाएंगे। 

Image credits: our own
पाकिस्तानी सूट
Hindi

पाकिस्तानी सूट

लोहड़ी के त्योहार पर आप डार्क कलर पाकिस्तानी सूट पहन सकती हैं। फैशनेबल लगने के लिए इससे बेस्ट कुछ नहीं। लाइट मेकअप चूड़ा और स्ट्रेट हेयर इस आउटफिट के साथ ंजचेंगे। 

Image credits: our own
Hindi

अफगानी सूट

एंब्रॉयडरी अफगानी सूट भी लोहड़ी आउटफिट के लिए आप ऑप्शन बना सकती हैं। ये दिखने में बेहद स्टाइलिश होते हैं। मिनिमल ज्वेलरी और ग्लॉसी मेकअप संग ये अटायर को स्टनिंग लुक देते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पैंट डिजाइन सूट

अगर आप पैंट डिजाइन सूट पसंद करती हैं तो लोहड़ी पर ये जरूर पहनें। मार्केट में इस सूट के कई पैटर्न मिल जाएंगे। मिनिमल मेकअप और बैग लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

सिफॉन सूट

कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो लॉन्ग लूज स्लीव सिफॉन सूट पहनें। ये ग्लैमरस लुक देने में कोई नहीं रखते। आप बनारसी प्लाजो संग अटायर को डिफरेंट लुक दे सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

वेलवेट सूट

हैवी एंब्रॉयडरू वेलवेट सूट के क्या ही कहनें। न्यूली ब्राइड को हैवी लुक देने के लिए ये सूट परफेक्ट रहते हैं। खास बात रहती है इन सूटों के साथ हैवी दुपट्टे की जरूरत नहीं पड़ती है। 

Image credits: our own
Hindi

वुलेन सूट

फैशन के साथ ठंड से भी बचना है तो इस बार डिजाइनर वुलेन सूट ट्राई करें। ये दिखने में सेसी लुक देते हैं। मार्केट में हैवी वुलेन सूट के कई पैटर्न मिल जाएंगे। 

Image credits: our own
Hindi

जरदोजी वर्क सूट

लोहड़ी पर आप डबल शेड जरदोजी वर्क सूट कैरी करें। ये हैवी होने के साथ बिल्कुल अलग लगते हैं। इसे आप शादी-फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: our own

पार्टी के लिए परफेक्ट हैं Janhvi Kapoor के 10 ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

इस मामले में भारत से आगे पाकिस्तान! चीन को भी देता टक्कर

देवर की शादी में दिखेगा अलग अंदाज,पहनें Akshara Singh के लहंगा-साड़ी

ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये IPS अधिकारी, फिल्मों में भी किया काम