Lifestyle
भारत और पाकिस्तान को एक साथ आजादी मिली थी। भारत विकास की नई इबारत लिखा रहा है तो पड़ोसी मुल्क भीख मांग रहा है पर पाकिस्तान एक चीज में भारत से आगे हैं।
भारत में ऐसे कई किले हैं जो अपने रहस्यों के लिए जाने जाते हैं लेकिन यह किले पाकिस्तान के रानीकोट किले से छोटे हैं। जो दुनिया का सबसे बड़ा किला है।
रानीकोट फोर्ट सिंध की दीवार नाम से फेमस है। ये किला 32 किलोमीटर के दायरे में बना है। जिसे यूनेस्कों ने विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूचि में शामिल किया है।
लोग रोनीकोट फोर्ट की तुलना चीन की दीवार से करते हैं क्योंकि इस किले की लंबाई 6400 किलोमीटर है। जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है।
इस किले का निर्माण किसने और कब किया गया था इसकी जानकारी नहीं है कोई कहता ये 20वीं सदी में बना तो कोई कहता है 836 में सिंध पर्सियन गर्वनर किले को बनवाया ता।
रानीकोट फोर्ट घूमना हर किसी के बात नहीं। ये किल काफी बड़ा है। यहां अंदर जाने के लिए चार गेट हैं जिन्हें, सैन गेट,अमरी गेट,शाह-पेरी गेट और मोहन गेट कहा जाता है।
रानीकोट फोर्ट की भव्यता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है यहां किले के अंदर एक और किला स्थित है तो सैन गेट से 3 किलो मीटर दूर है। इसे मिरी फोर्ट कहा जाता है।
रानीकोट फोर्ट में वास्तुकला का असल पहचान दिखाई देती है। यहां आसपास की खूबसूरती देखते बनती हैं, लेकिन पाकिस्तान में होने के कारण हर कोई इसे नहीं निहार सकता।