इस मामले में भारत से आगे पाकिस्तान! चीन को भी देता टक्कर

Lifestyle

इस मामले में भारत से आगे पाकिस्तान! चीन को भी देता टक्कर

Image credits: X
<p>भारत और पाकिस्तान को एक साथ आजादी मिली थी। भारत विकास की नई इबारत लिखा रहा है तो पड़ोसी मुल्क भीख मांग रहा है पर पाकिस्तान एक चीज में भारत से आगे हैं। </p>

इस मामले में भारत से आगे पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान को एक साथ आजादी मिली थी। भारत विकास की नई इबारत लिखा रहा है तो पड़ोसी मुल्क भीख मांग रहा है पर पाकिस्तान एक चीज में भारत से आगे हैं। 

Image credits: Social media
<p>भारत में ऐसे कई किले हैं जो अपने रहस्यों के लिए जाने जाते हैं लेकिन यह किले पाकिस्तान के रानीकोट किले से छोटे हैं। जो दुनिया का सबसे बड़ा किला है।</p>

पाकिस्तान में दुनिया का सबसे बड़ा किला

भारत में ऐसे कई किले हैं जो अपने रहस्यों के लिए जाने जाते हैं लेकिन यह किले पाकिस्तान के रानीकोट किले से छोटे हैं। जो दुनिया का सबसे बड़ा किला है।

Image credits: X
<p>रानीकोट फोर्ट सिंध की दीवार नाम से फेमस है। ये किला 32 किलोमीटर के दायरे में बना है। जिसे यूनेस्कों ने विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूचि में शामिल किया है।<br />
 </p>

सिंध की दीवार नाम से फेमस

रानीकोट फोर्ट सिंध की दीवार नाम से फेमस है। ये किला 32 किलोमीटर के दायरे में बना है। जिसे यूनेस्कों ने विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूचि में शामिल किया है।
 

Image credits: X

चीन की दीवार से रोनीकोट फोर्ट की तुलना

लोग रोनीकोट फोर्ट की तुलना चीन की दीवार से करते हैं क्योंकि इस किले की लंबाई 6400 किलोमीटर है। जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है। 
 

Image credits: X

नहीं पता किले बनवाने वाले का नाम

इस किले का निर्माण किसने और कब किया गया था इसकी जानकारी नहीं है कोई कहता ये 20वीं सदी में बना तो कोई कहता है 836 में सिंध पर्सियन गर्वनर किले को बनवाया ता।
 

Image credits: X

किले में प्रवेश के 4 द्वार

रानीकोट फोर्ट घूमना हर किसी के बात नहीं। ये किल काफी बड़ा है। यहां अंदर जाने के लिए चार गेट हैं जिन्हें, सैन गेट,अमरी गेट,शाह-पेरी गेट और मोहन गेट कहा जाता है।
 

Image credits: X

किले के अंदर स्थित है अन्य किला

रानीकोट फोर्ट की भव्यता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है यहां किले के अंदर एक और किला स्थित है तो सैन गेट से 3 किलो मीटर दूर है। इसे मिरी फोर्ट कहा जाता है।
 

Image credits: X

वास्तुकला का बेतोड़ नूमना

रानीकोट फोर्ट में वास्तुकला का असल पहचान दिखाई देती है। यहां आसपास की खूबसूरती देखते बनती हैं, लेकिन पाकिस्तान में होने के कारण हर कोई इसे नहीं निहार सकता। 

Image credits: X

देवर की शादी में दिखेगा अलग अंदाज,पहनें Akshara Singh के लहंगा-साड़ी

ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये IPS अधिकारी, फिल्मों में भी किया काम

65 साल में भी बनतीं हैं मां! पाकिस्तान में हैं दुनिया की सबसे सुंदर...

खूबसूरती में अनुष्का-आथिया को भी मात देती है इस क्रिकेटर की पत्नी