Hindi

पार्टी के लिए परफेक्ट हैं Janhvi Kapoor के 10 ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

Hindi

शिमरी ब्लाउज

ब्रालेट पैटर्न पर जाह्नवी ने लहंगे के साथ मैचिंग शिमरी ब्लाउज पहना है। आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। ये अटायर को सेसी लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

नियॉन ब्लाउज

आजकल नियॉयन ब्रालेट ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप रिवीलिंग क्लोथ पसंद करती हैं तो साड़ी के साथ इसे वियर रें। डिफरेंट लुक के लिए आप मैचिंग श्रग कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हार्टशेप ब्लाउज

ब्लू लहंगे में जाह्ववी कपूर अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने ब्रालेट हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन चुना जो सेसी लुक दे रहा है। आप भी साड़ी के साथ ऐसा लुक चुन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज

प्रिंटेड ब्लाउज मैरिड और अनमैरिड दोनों पर जंचते हैं। आप लहंगे,स्कर्ट औऱ साड़ी सभी के साथ ये ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन वर्क ब्लाउज

गोल्डन वर्क ब्रालेट ब्लाउज आपके वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। ये हर आउटफिट के साथ खिलता है। आप ग्लॉसी मेकअप संग इस साड़ी संग टीमअप कर स्टनिंग लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज

एक्ट्रेस ने येलो प्लेन साड़ी पर्ल वर्क लीफ बलाउज संग पेयर की है। जिसमें गोल्डन मोती का वर्क है। आप भी ऐसा ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज मॉर्डन लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज आप किसी भी साड़ी संग वियर कर सकती हैं। ऑफिस वियर के लिए ऐसे ब्लाउज ज्यादा अच्छे लगते हैं। आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta
Hindi

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज

रोज कलर नेटेड ब्लाउज को जाह्नवी ने मैचिंग लहंगे संग पेयर किया है। ब्लाउज को डिफरेंट लुक देने के लिए सिल्वर नूडल्स डिजाइन स्ट्रिप चुनी गई है। जो क्लासी लग रही है।

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज हर साड़ी संग जंचता है। अगर आप रिवीलिंग नहीं पहनती हैं तो जाह्नवी की तरह क्लीवेज लाइन पर नेटेड लगवा सकती हैं जो गजब का लुक देता है। 

Image credits: insta

इस मामले में भारत से आगे पाकिस्तान! चीन को भी देता टक्कर

देवर की शादी में दिखेगा अलग अंदाज,पहनें Akshara Singh के लहंगा-साड़ी

ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये IPS अधिकारी, फिल्मों में भी किया काम

खूबसूरती में अनुष्का-आथिया को भी मात देती है इस क्रिकेटर की पत्नी