भाभी होगी स्टाइल की दीवानी,पहनें Jacqueline Fernandez से Blouse Design
Hindi

भाभी होगी स्टाइल की दीवानी,पहनें Jacqueline Fernandez से Blouse Design

जैकलीन फर्नांडीज बर्थडे
Hindi

जैकलीन फर्नांडीज बर्थडे

नजाकत भरी अदाओं से फैंस को घायल करने वाली जैकलीन फर्नांडीज 11 अगस्त को 39 साल की हो गई हैं। एक्टिंग संग उनका फैशन भी कमाल का है। ऐसे में हसीना का ब्लाउज कलेक्शन चुनें।

Image credits: insta-jacquelienefernandez
मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन
Hindi

मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन

गोल्ड-पर्पल साउंथ इंडियन ट्रेडिशनल साड़ी में जैकलीन फर्नांडीज कमाल लग रही हैं। उन्होंने आउटफिट को खास बनाती हुए स्वीटहार्ट नेकलाइन पर मल्टी कलर ब्लाउज हैवी नेकलेस स्टाइल पहना है। 

Image credits: insta-jacquelienefernandez
स्लीवकट ब्लाउज
Hindi

स्लीवकट ब्लाउज

शिमरी लहंगे के साथ जैकलीन फर्नांडीज का स्लीवकट ब्लाउज डिसेंट लुक दे रहा है। आप भी सोबर लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो मेटेलिक नेकलेस संग इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta-jacquelienefernandez
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

जैकलीन फर्नांडीज की नेट साड़ी में हैवी बॉर्डर है। जहां मल्टी थ्रेड और सीक्वेन वर्क है। उन्होंने वन स्ट्रिप ब्लाउज संग इसे टीमअप किया। बाजार में ऐसे ब्लाउज आप आराम से खरीद सकती हैं।

Image credits: insta-jacquelienefernandez
Hindi

डिजाइनर ब्लाउज कलेक्शन

आउटफिट के साथ अक्सर एक्सपेरिमंट करती हैं तो जैकलीन फर्नांडीज सा ब्लाउज चुनें। जहां ट्यूब डिजाइन में ट्रांसपेरेंट नेट लगी है। आप भी ऐसा ब्लाउज टेलर से 1K में सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta-jacquelienefernandez
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट साड़ी महफिल में जान डा ल देती है। जैकलीन फर्नांडीज ने स्लीवलेस पैर्टन पर इसे टीमअप किया है। आप चाहें तो सेमी-फुल स्लीव चुनें। मिनिमल जूलरी भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: insta-jacquelienefernandez
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

सिंपल-सोबर लुक में फ्यूजन क्रिएट करना है तो जैकलीन फर्नांडीज सा पफ स्लीव ब्लाउज चुनें। ऐसे ब्लाउज प्लेन-कॉटन और सिफॉन साड़ी को एलीगेट करने का काम करते हैं। 

Image credits: insta-jacquelienefernandez
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज

इन दिनों पर्ल वर्क ब्लाउज खूब ट्रेंड में है। अगर आप पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में है तो बाजार में इस तरह के डिजाइन आराम से मिल जाएंगे। जिसे आप प्लेन-हैवी साड़ी संग टीमअप करें।

Image credits: insta-jacquelienefernandez

प्रीडायबिटिक पेशेंट को शुगर का खतरा 55% कम, बस ये OIL करें इस्तेमाल

रक्षाबंधन के लिए Best Choice हैं,करीना और तमन्ना से चिकनकारी साड़ी-सूट

सिर्फ बादाम नहीं अखरोट भी दिमाग की जला देता है बत्ती, जानें 7 Benefits

भाभी लगाएंगी नज़र का टीका, नई दुल्हन सावन में पहनें 8 सिजलिंग Blouse