Lifestyle

दिलों पर गिरेगी बिजलियां! जब दिवाली में पहनेंगी  खुशी कपूर के लहंगे

Image credits: our own

गोल्डन लहंगा

गोल्डन कलर का यह लहंगा काफी गॉडी है। इस लहंगे को पहनकर दिवाली में आप एकदम यूनिक नजर आएंगी।

Image credits: our own

येलो लहंगा

येलो कलर के एंब्रायडर्ड लहंगे के साथ आप मैचिंग ज्वैलरी भी पेयर कर सकते हैं और गोल्डन भी। इस लहंगे को पहनकर आप बहुत सुंदर लगने वाली है।

Image credits: our own

लेमन येलो लहंगा

इस तस्वीर में खुशी अपनी बहन जहान्वी के साथ है उन्होंने लेमन येलो कलर का लहंगा पहना है जिसे वह बहुत ही ग्रेसफुल लग रही है। वैसे तो जानवी का लहंगा भी बहुत सुंदर लग रहा है।

Image credits: our own

ब्लू लहंगा

ब्लू कलर के लहंगे के साथ जानवी ने ऑफ सोल्जर ब्लाउज पर किया है। इस लहंगे को अगर आप दिवाली फंक्शन में पहनते हैं तो यकीन जान आप सुंदर के साथ सेक्सी भी लगेंगी

Image credits: our own

गोल्डन लहंगा

गोल्डन कलर के लहंगे के साथ लाइट पिंक दुपट्टा है,खुशी ने ज्वेलरी नहीं पहनी है। सिंपल लुक चाहती हैं तो बिना ज्वेलरी कैरी करें, ट्रेडिशनल चाहती हैं तो मैचिंग ज्वैलरी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: our own

ऑफ व्हाइट लहंगा

यह लहंगा मार्केट में थोड़ा महंगा मिलेगा लेकिन अगर आप इस दिवाली फंक्शन में पहनते हैं तो महफिल लूट लेंगी आप।

Image credits: our own

घर में नहीं है मिठाई 10 मिनट में बनाएं मलाई रोल,मेहमान करेंगे तारीफ

सस्ते होकर भी महंगे लगेंगे 9 दिवाली Gifts, ऐसे मेहमानों को करें खुश

कॉपी करें Janhvi Kapoor के Hot ब्लाउज डिजाइन, लगेंगी कमसिन कली

43 की उम्र में लगेंगी 23 की.. फॉलो करें Kareena Kapoor की डाइट प्लान