बारिश में मोमोज खाना खतरे की घंटी ! जकड़ सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां
Image credits: Getty
स्ट्रीट फूड के दीवाने लोग
स्ट्रीट फूड के दीवाने आपको दुनियाभर में मिल जाएंगे,वहीं देश में गोलगप्पे से लेकर मोमोज खूब पसंद किया है लेकिन क्या जानते हैं मानूसन में आपके फेवरेट मोमो जी का जंजाल बन सकते हैं।
Image credits: social media
बारिश में मोमोज से बनाएं दूरी
वैसे तो शरीर के लिए कोई भी जंक फूड अच्छा नहीं होता लेकिन आजकल लोग ज्यादा से ज्यादा मोमोज खाते हैं और बारिश के मौसम में ये सेहत को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।
Image credits: social media
बढ़ जाता फूड प्वॉइजनिंग का डर
बारिश के मौसम में मोमोज फूड प्वॉइजनिंग के खतरे का बढ़ाते हैं, मैदा, तेल ये सभी पेट के लिए हानिकारक होते हैं,ऐसे में इसे खाने से बचना चाहिए।
Image credits: social media
रॉ मीट पहुंचाता नुकसान
नॉनवेज मोमोज में रॉ मीट का इस्तेमाल होता है, ऐसे में ये गैस,पेट का इंफेक्शन हो सकता है, इसलिए रॉ मीट वाले मोमोज खाने से परहेज करें।
Image credits: social media
लो क्वालिटी मोमोज
कई बार दुकनदार मुनाफे के चक्कर में लो क्वालिटी सामान यूज करते हैं,जिनमें सस्ता मीट और गंदा तेल होता है। इन चीजों में बैक्टिरिया E.Coli जल्दी पनपता है जो हेल्थ रिस्क को बढ़ाता है।
Image credits: social media
पत्तेदार सब्जियों का यूज
मोमोज में पत्तेतार सब्जी जैसे गोभी और बंधगोभी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बारिश के मौसम में इसमें कई तरह के कीड़े पाये जाते हैं तो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।
Image credits: social media
डायबीटीज का रिस्क
मोमोज के लिए पैदा का इस्तेमाल कया जाता है,जिसमें कई तरह के केमिकल होते हैं और ये हमारे इंसुलिन इंडेक्स को बिगाड़ता है,जिससे मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है।