Lifestyle
स्ट्रीट फूड के दीवाने आपको दुनियाभर में मिल जाएंगे,वहीं देश में गोलगप्पे से लेकर मोमोज खूब पसंद किया है लेकिन क्या जानते हैं मानूसन में आपके फेवरेट मोमो जी का जंजाल बन सकते हैं।
वैसे तो शरीर के लिए कोई भी जंक फूड अच्छा नहीं होता लेकिन आजकल लोग ज्यादा से ज्यादा मोमोज खाते हैं और बारिश के मौसम में ये सेहत को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।
बारिश के मौसम में मोमोज फूड प्वॉइजनिंग के खतरे का बढ़ाते हैं, मैदा, तेल ये सभी पेट के लिए हानिकारक होते हैं,ऐसे में इसे खाने से बचना चाहिए।
नॉनवेज मोमोज में रॉ मीट का इस्तेमाल होता है, ऐसे में ये गैस,पेट का इंफेक्शन हो सकता है, इसलिए रॉ मीट वाले मोमोज खाने से परहेज करें।
कई बार दुकनदार मुनाफे के चक्कर में लो क्वालिटी सामान यूज करते हैं,जिनमें सस्ता मीट और गंदा तेल होता है। इन चीजों में बैक्टिरिया E.Coli जल्दी पनपता है जो हेल्थ रिस्क को बढ़ाता है।
मोमोज में पत्तेतार सब्जी जैसे गोभी और बंधगोभी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बारिश के मौसम में इसमें कई तरह के कीड़े पाये जाते हैं तो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।
मोमोज के लिए पैदा का इस्तेमाल कया जाता है,जिसमें कई तरह के केमिकल होते हैं और ये हमारे इंसुलिन इंडेक्स को बिगाड़ता है,जिससे मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है।