सासू मां पग पग लेंगी बलैय्या, जब पहनेंगी दिया मिर्ज़ा सी 8 साड़ी
Hindi

सासू मां पग पग लेंगी बलैय्या, जब पहनेंगी दिया मिर्ज़ा सी 8 साड़ी

येलो शिफॉन साड़ी
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

येलो कलर की शिफॉन साड़ी पर डिजिटल प्रिंट है। दिया ने खुले बाल और लाइट मेकअप से टीम अप किया है जिसमें वह ग्रेसफुल लग रही है।

 

Image credits: our own
रेड स्ट्राइप्ड साड़ी
Hindi

रेड स्ट्राइप्ड साड़ी

रेड  स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ दिया ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है। मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।इस तरह की साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर 1000 से ₹1200 में मिल जाएगी।

 

 

Image credits: our own
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

रेड कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ दिया ने स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। ड्रॉप इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।  इस तरह की साड़ी लोकल मार्किट में 1000 से 1200 मिल जाएगी।

 

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट सिल्क साड़ी

व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी पर जरी का काम है। दिया ने मोतियों की ज्वेलरी, एचडी मेकअप और खुले बालों से लोक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: our own
Hindi

ऑरेंज साड़ी

ऑरेंज  प्रिंटेड साड़ी के साथ दिया ने ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी कैरी किया है। बालों का बन और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट ऑर्गेनसा साड़ी

व्हाइट  ऑर्गेनसा साड़ी के बॉर्डर पर गोटा वर्क है। दिया ने राउंड नेक ब्लाउज, कानों में झुमकी, और खुले बालों से टीम अप किया है।

 

Image credits: our own
Hindi

बीज बनारसी साड़ी

बीज  कलर की बनारसी साड़ी पर दिया ने ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी कैरी किया है।इसके साथ आप मोतियों की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

गर्म माहौल को भी ठंडा कर देंगी! Shilpa Shetty की 8 लेडी बॉस Vibes लुक

IAS Officer ने बिना डाइटिंग के 3 महीने में घटाया 14 किलो वजन

खत्म नहीं अभी स्कीम जारी है, बिना वीजा घूम आएं Thailand के 7 places

पहनने पर फट जाती थी जीन्स! लड़की ने यूं कम किया 24KG वजन