पहनने पर फट जाती थी जीन्स! लड़की ने यूं कम किया 24KG वजन
Image credits: insta
बढ़ता वजन बढ़ा सकता है परेशानी
ज्यादा वजन होना सेहत के साथ लुक भी खराब करता है। अगर आप भी वेटलॉस करना चाहते हैं लेकिन डाइट पर कंट्रोल नहीं है तो हम ऐसी महिला की जर्नी लेकर आए हैं जिसने 24 किलो वजन कम किया।
Image credits: our own
मैगेन तेज्ले का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन
एक वक्त था जब मैगेन तेज्ले 90 किलो की हुआ करती थीं लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद को ट्रांसफॉर्म किया और 24 किलो वजन घटाया। वेटलॉस जर्नी उनके लिए आसान नहीं थी।
Image credits: insta
वर्क आउट और डाइट को किया कंट्रोल
मैगेन तेज्ले मानती हैं बढ़ता वजन एक दिन में कम नहीं हो जाता इसके लिए निरतंरता की जरुरत है। उन्होंने वर्क आउट के साथ कैलोरी डाइट पर काम किया और पेय सॉफ्ट ड्रिंक से दूरी बनाई।
Image credits: insta
वर्कआउट के साथ वॉकिंग
मैगेन तेज्ले लगभग 1 घंटे वर्क आउट करती हैं। वह रात में आधे घंटे की वॉकिंग करती हैं जो एक्स्ट्रा फैट कम करने में मदद करता है। उन्होने जंक-फूड और हाइ कैलोरी फूड से दूरी बनाई।
Image credits: insta
वेटलॉस के लिए मत लें टेंशन
वेटलॉस के लिए मैगेन तेज्ले ने टेंशन नहीं ली। उन्होंने खुद की मेहनत पर विश्वास पर रखा और वह लगातार डाइट-वर्कआउट पर फोकस करती रही। टेंशन लेने से वजन बढ़ने की संभवाना रहती है।
Image credits: Getty
डाइट में शामिल किया प्रोटीन-फाइबर
पहले जंक फूड खाने वाली मैगेन तेज्ले अब हेल्दी डाइट लेती हैं। वह प्रोटीन-फाइबर युक्त खाना खाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैलोरी की हिसाब की डाइट प्लान किया।
Image credits: social media
अब बिल्कुल फिट हैं मैगेन तेज्ले
मैगेन तेज्ले ने मेहनत से वजन कम कर लिया। उन्होंने लोगों को सलाह दी की अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो धैर्य के साथ डाइट कंट्रोल रखें।