Hindi

IAS Officer ने बिना डाइटिंग के 3 महीने में घटाया 14 किलो वजन

Hindi

यूपीएससी में ऑल इंडिया 13वीं रैंक हासिल किया था IAS सोनल ने

IAS Sonal Goel  2008 बैच की IAS है जिन्होंने UPSC में 13वीं रैंक हासिल किया था। इस समय वो त्रिपुरा भवन दिल्ली में रेज़िडेंट कमिश्नर हैं। 
 

Image credits: our own
Hindi

फिटनेस फ्रीक है IAS Sonal

IAS Officer Sonal Goel अपनी फिटनेस से रिलेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और लोगों को मोटिवेट भी करती  हैं फिट रहने के लिए।

 

Image credits: our own
Hindi

प्रेगनेंसी के दौरान IAS Sonal का बढ़ गया था वजन

सोनल गोयल की शादी साल 2009 में हुई थी और 2013 में जब वह मां बनी तो उनका वेट बढ़ता चला गया। सोनल की डिलीवरी नार्मल डिलीवरी थी।

 

Image credits: our own
Hindi

दूसरे बच्चे में वज़न ज़्यादा बढ़ा

2019 में सोनल का दूसरा बच्चा आया जो ऑपरेशन से हुआ था। इसके बाद उनका वजन और ज्यादा बढ़ गया।


 

Image credits: our own
Hindi

वर्कआउट करना शुरू किया IAS सोनल ने

वेट लॉस के लिए सोनल ने जॉगिंग, रनिंग, योगा, एरोबिक्स को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लिया और आज भी वह इस रूटीन  पर कायम है।

 

Image credits: our own
Hindi

डाइट पर दिया ध्यान

सोनल ने डाइटिंग के बजाय अपनी डाइट से जंक और फास्ट फूड को हटा दिया घर का बना खाना शुरू किया जिसमें दाल रोटी चावल और सलाद शामिल किया।


 

Image credits: our own
Hindi

पानी खूब पीती है सोनल

बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए सोनल  पानी खूब पीती हैं।धीरे-धीरे उनका वेट कम होना शुरू हो गया। महेश 3 महीने में सोनल  ने 14 किलो वजन कम कर लिया।
 

Image credits: our own
Hindi

पैदल चलती हैं सोनल

सोनल मैराथन में हिस्सा जरूर लेती है और साथ ही पैदल चलने पर फोकस करती हैं।उनकी मेहनत और दृढ़ निश्चय से जल्द ही सोनम फैट टू फिट हो गई।

Image credits: our own

खत्म नहीं अभी स्कीम जारी है, बिना वीजा घूम आएं Thailand के 7 places

पहनने पर फट जाती थी जीन्स! लड़की ने यूं कम किया 24KG वजन

BF प्यार में हो जाएगा गिरफ्तार! पहनें तारक की Jheel Mehta सी 8 outfits

धड़क उठेगा मुंडों का दिल, पहनकर तो देखें Madhurima Tuli जैसी सूट-साड़ी