गर्म माहौल को भी ठंडा कर देंगी! Shilpa Shetty की 8 लेडी बॉस Vibes लुक
lifestyle May 13 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
रॉयल ब्लू पैंट सूट
रॉयल ब्लूपैंट सूट में लॉन्ग ब्लेजर स्लीव्स, lapel कॉलर और फ्रंट पॉकेट लुक डैसिंग लुक दे रहा हैं। फ्लेयर्ड पैंट की हेमलाइन के ही क्या कहने।ऑफिस में ये लुक सौ फीसदी कमाल लगेगा।
Image credits: insta
Hindi
लूज स्लीव्स जैकेट एंड पैंट
शिल्पा शेट्टी ने ऑफिस लुक के लिए लूज स्लीव्स जैकेट एंड पैंट कैरी किया है। थिन या थिक गर्ल्स के ऊपर ऐसा ड्रेसअप परफेक्ट लगेगा। हाथ में घड़ी बांध लुक को पूरा करें।
Image credits: insta
Hindi
व्हाइट जैकेट पैंट विद टाई
शिल्पा शेट्टी ने ये लुक कैरी कर गर्ल्स के लिए टाई फैशन मानों इन कर दिया हो। इस लुक के साथ आप मैचिंग सैंडिल वियर कर एलिगेंट पोज दे सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
डीप नेक जंपसूप विद जैकेट
सेक्सी लुक के लिए शिल्पा शेट्टी का ये लुक अपनाया जा सकता है। आप ऑफिस के लिए क्रॉप जैकेट भी चुन सकती हैं जो दिखने में सोबर लगता है।
Image credits: insta
Hindi
कैजुअल कॉलर शर्ट स्टाइल क्रॉप टॉप
रेड एंकल लेंथ पैंट के साथ Casual Collar Shirt Style Crop Top लुक आपको ऑफिस की हिरोईन बना देगा। साथ में पेंसिल हील जरूर वियर करें।
Image credits: insta
Hindi
डेनिम जींस विद डेनिम जैकेट
डेनिम का फैशन कभी ऑफ नहीं होता है। अगर आपको डेनिम से प्यार है तो ब्लैक टॉप के साथ डेनिम जींस विद डेनिम जैकेट वियर कर सकते हैं।
Image credits: insta
Hindi
विंटेज शर्ट पैंट लुक
पुराने जमाने का लुक भला किसे पसंद नहीं होता है। आप भी शिल्पा शेट्टी की तरह विंटेज लुक में लेडी बॉस बन सकती हैं। लूज शर्ट के साथ लूज पैंट और कानों में हूप्स कैरी करें।
Image credits: insta
Hindi
क्रॉप जैकेट विद पैंट
इस लुक में शिल्पा शेट्टी का फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है। आप भी क्रॉप जैकेट विद लूज पैंट कैरी कर ये लुक पा सकती हैं।