गर्म माहौल को भी ठंडा कर देंगी! Shilpa Shetty की 8 लेडी बॉस Vibes लुक
Hindi

गर्म माहौल को भी ठंडा कर देंगी! Shilpa Shetty की 8 लेडी बॉस Vibes लुक

रॉयल ब्लू पैंट सूट
Hindi

रॉयल ब्लू पैंट सूट

रॉयल ब्लूपैंट सूट में लॉन्ग ब्लेजर स्लीव्स, lapel कॉलर और फ्रंट पॉकेट लुक डैसिंग लुक दे रहा हैं। फ्लेयर्ड पैंट की हेमलाइन के ही क्या कहने।ऑफिस में ये लुक सौ फीसदी कमाल लगेगा।

Image credits: insta
लूज स्लीव्स जैकेट एंड पैंट
Hindi

लूज स्लीव्स जैकेट एंड पैंट

शिल्पा शेट्टी ने ऑफिस लुक के लिए लूज स्लीव्स जैकेट एंड पैंट कैरी किया है। थिन या थिक गर्ल्स के ऊपर ऐसा ड्रेसअप परफेक्ट लगेगा। हाथ में घड़ी बांध लुक को पूरा करें।

Image credits: insta
व्हाइट जैकेट पैंट विद टाई
Hindi

व्हाइट जैकेट पैंट विद टाई

शिल्पा शेट्टी ने ये लुक कैरी कर गर्ल्स के लिए टाई फैशन मानों इन कर दिया हो। इस लुक के साथ आप मैचिंग सैंडिल वियर कर एलिगेंट पोज दे सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डीप नेक जंपसूप विद जैकेट

सेक्सी लुक के लिए शिल्पा शेट्टी का ये लुक अपनाया जा सकता है। आप ऑफिस के लिए क्रॉप जैकेट भी चुन सकती हैं जो दिखने में सोबर लगता है। 

Image credits: insta
Hindi

कैजुअल कॉलर शर्ट स्टाइल क्रॉप टॉप

रेड एंकल लेंथ पैंट के साथ Casual Collar Shirt Style Crop Top लुक आपको ऑफिस की हिरोईन बना देगा। साथ में पेंसिल हील जरूर वियर करें।

Image credits: insta
Hindi

डेनिम जींस विद डेनिम जैकेट

डेनिम का फैशन कभी ऑफ नहीं होता है। अगर आपको डेनिम से प्यार है तो ब्लैक टॉप के साथ डेनिम जींस विद डेनिम जैकेट वियर कर सकते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

विंटेज शर्ट पैंट लुक

पुराने जमाने का लुक भला किसे पसंद नहीं होता है। आप भी शिल्पा शेट्टी की तरह विंटेज लुक में लेडी बॉस बन सकती हैं। लूज शर्ट के साथ लूज पैंट और कानों में हूप्स कैरी करें। 

Image credits: insta
Hindi

क्रॉप जैकेट विद पैंट

इस लुक में शिल्पा शेट्टी का फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है। आप भी क्रॉप जैकेट विद लूज पैंट कैरी कर ये लुक पा सकती हैं।  

Image credits: insta

IAS Officer ने बिना डाइटिंग के 3 महीने में घटाया 14 किलो वजन

खत्म नहीं अभी स्कीम जारी है, बिना वीजा घूम आएं Thailand के 7 places

पहनने पर फट जाती थी जीन्स! लड़की ने यूं कम किया 24KG वजन

BF प्यार में हो जाएगा गिरफ्तार! पहनें तारक की Jheel Mehta सी 8 outfits