अगर आप ऑर्गेंजा साड़ियों से बोर हो चुकी हैं तो कोई बात नहीं। आप ऑर्गेंजा के लाइटवेट अनाकली सूट्स ट्राई कर सकती हैं। ये पहनने में बहुत हल्के और कंफर्टेबल होते हैं।
गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट के ऑर्गेंजा ड्रेस पहन आप किसी किसी बगिया के फूल जैसी महक सकती हैं। ऐसी ड्रेस में पफ स्लीव्स लुक इनहेंस करते हैं।
अगर आपको शॉर्ट या फिर नी लेंथ ड्रेस नहीं पसंद है तो आप ऑर्गेंजा लॉन्ग फ्लेय ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। साथ में मैचिंग हैंड बैग पेयर करें।
कुछ फंकी सा ट्राई करने का मन है तो ऑर्गेंजा शर्ट से लुक पूरा करें। क्रॉप शर्ट को आप डेनिम या फर लॉन्ग पैंट के साथ पेयर करें। कानों में पर्ल स्टर्ड्स लुक में चार चांद लगा देंगे।
गर्मियों में डेनिम के साथ नहीं समझ आ रहा है कि क्या पहनें तो रफल ऑर्गेंजा टॉप बेस्ट ऑप्शन है। ब्लैक टॉप के साथ ऑक्सीडाइज्ड ईयरिंग्स टीमअप करें।
आप ट्यूब ब्रा के ऊपर ऑर्गेंजा फुल स्लीव्स शर्ट कैरी कर हॉट एंड सेक्सी लुक पा सकती हैं। चाहे तो शर्ट के अंदर मैंचिंग या ब्लैक Spaghetti Top पहन लें।
सिर्फ अनारकली ही नहीं आप ऑर्गेंजा स्ट्रेट लॉन्ग कुर्ता पहन भी खूबसूरत दिख सकती हैं। आप साथ में डेनिम या फिर लूज पैंट पहन लुक पूरा करें।