बेस्टी संग मैच होगी वाइब,जब फॉलो करेगी Disha Patani-Mouni Roy की डाइट
Hindi

बेस्टी संग मैच होगी वाइब,जब फॉलो करेगी Disha Patani-Mouni Roy की डाइट

33 साल की हुईं दिशा पटानी
Hindi

33 साल की हुईं दिशा पटानी

बी टाउन की हॉट डीवा दिशा पटानी 13 जून को बर्थडे मना रही है। एक्ट्रेस अक्सर सेंशन लुक ग्लैमरस आउटफिट से सुर्खियां बंटोरती रहती है। चाहे फिगर हो स्टाइल वह हमेशा सबसे अलग दिखती है।

Image credits: Pinterest
ब्रेस्ट फ्रेंड मॉनी रॉय ने दी बधाई
Hindi

ब्रेस्ट फ्रेंड मॉनी रॉय ने दी बधाई

दिशा पटानी और मॉनी रॉय का बॉन्ड जगजाहिर हैं। दोनों को अक्सर हॉलीडे पर देखा जाता है। फिगर में दोनों एक-दूजे को कड़ी टक्कर देती हैं। ऐसे में आपके लिए दोनों का डाइट प्लान लेकर आए हैं। 

Image credits: Pinterest
दिशा पटानी का डाइट प्लान
Hindi

दिशा पटानी का डाइट प्लान

दिशा पटानी फिट रहने के लिए हैवी जिम ट्रेनिंग लेती हैं। वहई डेडलिफ्ट-हिपथ्रस्ट करती हैं। इसके अलावा वह डांस में भी खूब पसीना बहाती है जो उन्हें टोंड फिगर देने मे हेल्प करता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

योगा के बिना होता मौनी का दिन

दिशा पटानी जिम पसंद करती हैं तो उनकी बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय का दिन योगा से शुरू होता है। वह शरीर में बल्ड सर्कुलेशन के लिए रोज स्ट्रेचिंग भी करती है ताकि बॉडी पर ग्लो बना रहे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टाइट डाइट फॉलो करती दिशा

दिशा नाश्ते में अंडे,दूध या टोस्ट लेती हैं। वहीं लंच में प्रोटीन से भरपूर चिकन-राइस खाती है। ज्यादा भूख लगने पर फल खाती हैं। जबकि डिनर में ऑमलेट या वेजिटेबल सूप लेती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मौनी रॉय का डाइट प्लान

मौनी रॉय ग्रीन टी से दिन की शुरुआत करती है। वह नाश्ते में ओट्स,मूसली खाती हैं। जबकि वह पोर्शन में लंच करती हैं। जिसमे दाल-चावल रोटी शामिल हैं। डिनर में वह चिकन सूप लेती हैं। 
 

Image credits: Pinterest
Hindi

चाइनीज फूड की दीवानी मौन रॉय

मौनी रॉय को चाइनीज फूड बेहद पसंद हैं। वह हर 15 दिन में चीट मील के तौर पर जंक फूड खाती हैं। वहीं उन्होंने स्मोकिंग-एल्कोहल से दूरी बनाई हुई है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हाइड्रेट रहने के लिए ऑक्सीडेंट वाटर

ज्यादतर सेलेब्स फिट रहने के लिए ऑक्सीडेंट वाटर का सेवन करते हैं। मौनी-दिशा भी नारियल पानी के साथ इसका सेवन करती हैं। जो उन्हें हाइड्रेट रखने के साथ ग्लोइंग स्किन देता है। 

Image credits: Pinterest

टॉमबॉय गर्ल भी लगेंगी भारतीय नारी, जब पहनेंगी Mona Singh जैसी साड़ी

सबसे अलग Disha Patani का फैशन,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज डिजाइन

टोंड फिगर से मचा देंगे गदर,जब पहनेंगे Disha Patani जैसे 8 Latest Dress

जीरो फिगर वुमन लगेंगी स्टनिंग , पहन कर तो देखें करीना कपूर सी साड़ी