Lifestyle

दीदी का देवर होगा दीवाना, जब पहनेंगी Malavika Mohanan की साड़ियां

Image credits: our own

शिमर साड़ी (Shimmer Saree)

Malavika Mohanan ने  शिमर गोल्डन साड़ी पहनी है। नूडल स्ट्रैप हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह सेक्सी नजर आ रही है।

Image credits: our own

व्हाइट ऑर्गेनसा साड़ी (White Organza Saree)

अगर आप सिंपल और ग्रेसफुल दोनों नजर आना चाहती हैं तो Malavika की ऑर्गेनसा साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। मालविका ने ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहना है और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है ।

Image credits: our own

पर्पल फ्लोरल साड़ी (Purple Floral Saree)

Malavika  पर्पल कलर की फ्लोरल शिफॉन साड़ी पहनी है। कानों में छोटी झुमकी पहनी है। बालों की पोनीटेल बनाई है और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

व्हाइट एंब्रायडर्ड साड़ी (White Embroidered Saree)

व्हाइट साड़ी पर सिक्विन का काम है। Malavika Mohanan ने गले में मोतियों की माला में पहनी है Gold Makeup से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह किसी महारानी से कम नहीं लग रही।

Image credits: our own

व्हाइट प्लेन साड़ी (White Plain Saree)

व्हाइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ Malavika ने Sequin का ब्लाउज पहना। है कानों में सिल्वर चैन वाली पहना है और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

बरगंडी सिक्विन साड़ी (burgundy sequin saree)

अगर आप साड़ी में सेक्सी नजर आना चाहती हैं तो Malavika की बरगंडी सिक्विन साड़ी को कॉपी कर सकती हैं इसके साथ अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी सुंदर लगेगी।

Image credits: our own

फ्लोरल साड़ी (Floral Saree)

मालविका ने यहां Multicolor फ्लोरल साड़ी पहनी है स्लीवलेस ब्लाउज पहना है और कानों में गोल्डन झुमका पहना है। आप चाहे तो ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

फ्लोरल साड़ी (Floral Saree)

ग्रीन और बीज शेड की फ्लोरल साड़ी में Malavika बहुत सुंदर लग रही है। कानों में उन्होंने ड्रॉप इयररिंग पहनी है माथे पर छोटी सी बिंदी और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

इस लड़की ने किया रोटी-चावल बंद, फिर ऐसे हुआ 35 किलो वेट लॉस

धोनी की जगह आने वाले Ruturaj Gaikwad को भी है कार-बाइक का शौक

भाभी रुक कर पूछेंगी दाम, ट्राई करें 8 Puff Sleeve Blouse डिजाइंस

भाई की बारात हो या ननद की हल्दी ,Mona Singh की साड़ी में लगेंगी बवाल