Hindi

धोनी की जगह आने वाले Ruturaj Gaikwad को भी है कार-बाइक का शौक

Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स के नए कैप्टन हैं Ruturaj Gaikwad

IPL का बुखार इन दिनों लोगों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। CSK's के नए Captain Ruturaj Gaikwad का नाम हर किसी की जबान पर है। आइए जानते हैं उनकी नेट वर्थ और कार कलेक्शन के बारे में। 

Image credits: instagram
Hindi

करोड़ों के मालिक हैं चेन्नई सुपर किंग्स के नए कैप्टन

महेंद्र सिंह धोनी की जगह आने वाले  27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने कम समय में ऊंचा मुकाम हासिल कर करोड़ों के मालिक बन गए हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट जगत में डेब्यू किया। 

Image credits: instagram
Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ को पसंद है कार और बाइक कलेक्शन

Ruturaj Gaikwad ने साल 2022 में Jawa 42 Bobber motorcycle खरीदी थी। वहीं उनके पास bmw m8 car भी है जिसकी कीमत 2.44 करोड़ के करीब है।  
 

Image credits: instagram
Hindi

Audi कार भी है ऋतुराज गायकवाड़ के कलेक्शन में शामिल

Sportskeeda की रिपोर्ट्स की मानें तो सीएसके कैप्टन  Ruturaj Gaikwad के पास Audi कार भी है। भारत में Audi कार की कीमत 43 लाख के करीब है। 

Image credits: instagram
Hindi

Ruturaj Gaikwad की net worth है करोड़ों में

Ruturaj Gaikwad आईपीएल से करोड़ों की फीस लेते हैं। साथ ही उनकी नेट वर्थ करीब 36 करोड़ के करीब है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रांड एंडोर्समेंट और एड से ऋतुराज गायकवाड़ करते हैं मोटी कमाई

ऋतुराज गायकवाड़ न सिर्फ आईपीए से बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और एड से करोड़ों की कमाई करते हैं। ऋतुराज के पास पूणे में एक आलीशान घर भी है। सिर्फ आईपीएस में क्रिकेटर की 6 करोड़ फीस है।

Image credits: instagram
Hindi

साल 2023 में महाराष्ट्रीयन तरीके से ऋतुराज गायकवाड़ ने की शादी

ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्रीयन तरीके से उत्कर्षा पवार से साल 4 June 2023 में  शादी की। आपको बताते चले कि  उत्कर्षा पवार भी क्रिकेटर हैं।

Image credits: instagram

भाभी रुक कर पूछेंगी दाम, ट्राई करें 8 Puff Sleeve Blouse डिजाइंस

भाई की बारात हो या ननद की हल्दी ,Mona Singh की साड़ी में लगेंगी बवाल

मां हैं Stylish तो मदर्स डे पर गिफ्ट करें Neetu Kapoor ये 7 आउटफिट्स

गर्मी में लेना है सर्दी का मजा, तो बैग पैक करें और घूम आएं Kashmir