Lifestyle
आप बनारसी सिल्क साड़ी के साथ पफ स्लीव्स पहन सकती हैं। इन्हे बनाते समय प्लीट्स का इस्तेमाल किया जाता है जो बहुत ही सुंदर लुक देता है।
नेट के मैटीरयल से बने पफ स्लीव्स पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आप टेलर से कहकर आधा नेट और आधा कपड़ा यूज कर ऐसा ब्लाउज बनवा सकती हैं।
गर्मियों में आप Embroidered Puff Sleeve ब्लाउज पहन कर कंम्फर्ट फील कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको आसानी से ऑनलाइन 500 रु में मिल जाएंगे।
आप शिफॉन की साड़ी में प्लेन पफ स्लीव ब्लाउड पहन एलिगेंट लुक पा सकती हैं। प्लेन ब्लाउज को कभी भी प्लेन साड़ी के साथ वियर करने की भूल न करें।
ब्लैक साड़ी के साथ प्लीटेड स्क्वायर पफ स्लीव्स ब्लाउज लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी साड़ी के रंग के अनुसार कॉन्ट्रास्ट कलर चूज कर सकती हैं।
अगर आपको ब्लाउज में बैकलेस डिजाइन पसंद नहीं हैं तो पफ स्लीव्स में बैक वी नेक डिजाइन क्रिएट करवा सकती हैं।
आप प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में मैचिंग ज्वेलरी से लुक को पूरा करें।