Lifestyle

कभी कॉलेज में नहीं रखा कदम,अब दौलत में अंबानी-अडानी को छोड़ा पीछे

Image credits: Adobe Stock

अडानी-अंबानी से आगे निकली यह महिला उद्योगपति

देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी संपत्ति के मामले में सबसे आगे रहते हैं लेकिन 2023 में एक महिला ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।

Image credits: Getty

सावित्री जिंदल ने अडानी-अंबानी को दी मात

देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने मुकेश अंबानी को मात देते हुए 2023 में सबसे ज्यादा दौलत में इजाफा किया है। 2023 में उनकी संपत्ति में खूब बढ़ोतरी हुई।
 

Image credits: Getty

2023 में बढ़ी 9.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति

सावित्री जिंदल की संपत्ति 2023 में 9.6 बिलियन डॉलर से बढ़कर अब 25 बिलियन डॉलर हो गई है इसके साथ ही वह देश की टॉप फाइव अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

Image credits: Getty

आखिर कौन है सावित्री जिंदल?

आपको बता दें, सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की प्रमुख है जिसकी शुरूआत उनके पति ओम प्रकाश जिंदल ने की थी लेकिन पति के निधन के बाद से वह कंपनी की कमान संभाल रही हैं।

Image credits: Getty

कभी कॉलेज नहीं गई सावित्री जिंदल

मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि सावित्री जिंदल कभी कॉलेज नहीं गई लेकिन इसके बाद भी वह ओपी जिंदल ग्रुप की कमान संभाल रही है और उसे नई बुलंदियों पर पहुंच रही हैं।
 

Image credits: Getty

स्टील इंडस्ट्री में जिंदल ग्रुप की अच्छी पकड़

सावित्री जिंदल की कंपनी स्टील इंडस्ट्री में बड़ी हिस्सेदारी रखती है इसके अलावा जिंदल ग्रुप स्टेनलेस और जिंदल पावर जेएसडब्ल्यू एनर्जी आदि कई सेक्टर में फैला हुआ है

Image credits: Getty

कितनी है सावित्री जिंदल की नेटवर्थ ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें सावित्री जिंदल भारत के 5 अमीर उद्योगपतियों में शामिल हैं। उनकी नेटवर्थ 2,890 करोड़ डॉलर है। 

Image credits: Getty

मोहल्ले में होगा धमाका ! जब पहन कर निकलेंगी मौनी रॉय स्टाइल लहंगे

250 करोड़ नेटवर्थ, प्राइवेट जेट, आलीशान जिंदगी जीते हैं प्रभास

50 करोड़ का बंगला, 8 करोड़ो की बोट, लग्ज़री गाड़ियां !अंकिता लोखंडे...

30 की उम्र में आएगा 20 वाला नूर, जब पहनेंगी Mira Rajput की ड्रेस