फुल स्लीव ब्लाउज
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

फुल स्लीव ब्लाउज देखने में काफी क्लासी लगते हैं। अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आपको अपने लिए फुल स्लीव ब्लाउज ही खरीदना चाहिए। लुक को कंप्लीट करने के लिए चोकर पहनना ना भूलें। 

बनारसी सिल्क फुल स्लीव ब्लाउज
Hindi

बनारसी सिल्क फुल स्लीव ब्लाउज

यह प्योर सिल्क फैब्रिक में फुल स्लीव ब्लाउज है, जिसकी नेकलाइन वी है। यह कंट्रास्ट कलर का ये ब्लाउज रेगुलर फिट में होने के साथ पैडेड भी है। जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है। 

Image credits: PTI
सीक्विन वर्क फुल स्लीव जैकेट ब्लाउज
Hindi

सीक्विन वर्क फुल स्लीव जैकेट ब्लाउज

सिल्क फैब्रिक में यह फुल स्लीव ब्लाउज सीक्विन और हेवी एम्ब्रॉएडरी के साथ बहुत खूबसूरत है। इसका बेस कलर यलो है। इसकी खासियत शिफॉन, जॉर्जेट और कॉटन मिक्स फैब्रिक है। 

Image credits: PTI
पफ फुल स्लीव ब्लाउज
Hindi

पफ फुल स्लीव ब्लाउज

यह एक पफ स्लीव ब्लाउज है,जिसकी नेकलाइन गोल है। साथ ही यह बैक में बटन वाला है, जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ रही है। आप इसे सिल्क और सिफॉन साड़ी के साथ पेयर कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: PTI
Hindi

वेलवेट फुल स्लीव ब्लाउज

यह एथनिक वेलवेट फुल स्लीव ब्लाउज ओरेंज कलर में है। जिसकी बेल स्लीव हैं जो आधी खुली हुई हैं। इसके साथ मोनालिसा ने डायमंड ज्वेलरी कैरी की है। 

Image credits: PTI
Hindi

नेट वर्क ब्लाउज डिजाइन

सिंपल प्लेन साड़ी के साथ आप चाहे तो नेट वर्क ब्लाउज डिजाइन भी कैरी कर सकते हैं। यह देखने में काफी ग्लैमरस लगते हैं। इतना ही नहीं, इसे आप नाइट पार्टी में वेयर करें यह आपकी लुक को और भी खास बना देंगे। 

Image credits: PTI
Hindi

एम्ब्रॉएडर्ड फुल स्लीव ब्लाउज़

यह फुल स्लीव ब्लाउज़ एम्ब्रॉएडरी वाला पिंक शेड कलर में है। बंदगला पैटर्न में आप इस ब्लाउज को किसी भी नेट वाले मटीरियल में बनवा सकती हैं। इसके साथ आपको ज्वेलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: PTI
Hindi

साटन फुल स्लीव ब्लाउज

अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो आप अपने लिए साटन फैब्रिक में डीप वी नेक ब्लाउज खरीद सकती हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत होते हैं। इसे आप अपनी साड़ी के हिसाब से बनवाएं और बोल्ड लुक पाएं। 

Image credits: PTI
Hindi

प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज़

यह फुल स्लीव ब्लाउज ब्राउन के साथ ही और भी कई रंगों में मिल रहा है। वी नेक और खूबसूरत प्रिन्ट इसकी खासियत है। यह पुल ऑन क्लोजर वाला है, जिसे पहनने में आसानी रहती है। 

Image credits: PTI

कभी कॉलेज में नहीं रखा कदम,अब दौलत में अंबानी-अडानी को छोड़ा पीछे

मोहल्ले में होगा धमाका ! जब पहन कर निकलेंगी मौनी रॉय स्टाइल लहंगे

50 करोड़ का बंगला, 8 करोड़ो की बोट, लग्ज़री गाड़ियां !अंकिता लोखंडे...

30 की उम्र में आएगा 20 वाला नूर, जब पहनेंगी Mira Rajput की ड्रेस