चहेरे से बरेसगा नूर,जब 30+ वुमन पहनेंगी Divya Agarwal के Blouse Design
lifestyle May 28 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
दिव्या अग्रवाल की शादी में अनबन
3 महीने पहले शा़दी के बंधन में बंधी दिव्या ने इंस्टा ने वेडिंग फोटो डीलीट कर दी है। उन्होंने अपूर्व पडगांवकर को हमसफर बनाया । जिसके बाद से अनबन की खबरों ने तूल पकड़ा लिया।
Image credits: Facebook
Hindi
दिव्या अग्रवाल के ब्लाउज डिजाइन
खैर पर्सनल लाइफ को लेकर दिव्या सुर्खिया में है लेकिन जब बात फैशन की आती है तो दिव्या अच्छी-अच्छा हसीनाओं को मात देती है। ऐसे में आप उनके ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
V नेक ब्लाउज डिजाइन
प्लेन पिंक लहंगे के साथ दिव्या अग्रवाल ने थ्रेड वर्क वाला वी नेक ब्लाउज टीमअप किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज साड़ी के साथ चुनें। ये फुल स्लीव डिजाइन में भी रिक्रिएट किया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन
बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। ये लहंगे-साड़ी के साथ गॉर्जयिस लगता है। दिव्या ने हैवी लहंगे संग इसे टीमअप किया। चाहे तो साड़ी े साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लटकन ब्लाउज डिजाइन
स्टोन वर्क पर दिव्या अग्रवाल का ये ब्लाउज किसी भी आउटफिट के साथ टीमअप किया जा सकता है। आप ब्रालेट पैर्टन पर इसे चुनें। साथ में नो जूलरी कमाल का लुक देगी।
Image credits: social media
Hindi
ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ दिव्या अग्रवाल ने ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज चुना है अटायर की खूबसूरती बढ़ा रहा है। आजकल ये डिजाइन ट्रेंड में है। आप रेडीमेड 1500 में ऐसी डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
अगर रिवीलिंग ब्लाउज पसंद है तो दिव्या अग्रवाल जैसा ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुन सकती हैं। हैवी लुक के लिए रफल या फिर बलून स्लीव लगाएं। ब्लाउज हैवी है तो जूलरी एवॉयड करें।