Hindi

10 एक्ट्रेसेज़ का Ex Boyfriend है ये Actor,दो तो बेस्ट फ्रेंड है

Hindi

कामयाबी के साथ बढ़ती रही कार्तिक की गर्ल फ्रेंड

बॉलीवुड के लवर बॉय कार्तिक आर्यन ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। नेट वर्थ के साथ साथ कार्तिक की गर्ल फ्रेंड की लिस्ट बढ़ती रही और हर को स्टार के साथ उनका नाम जुड़ता रहा। 

Image credits: our own
Hindi

कार्तिक को पहली बार  इश्क हुआ नुसरत भरुचा से

कार्तिक का नाम सबसे पहले ‘प्यार का पंचनामा’ को-स्टार नुसरत भरुचा से जुड़ा। नुसरत और कार्तिक ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन रिलेशनशिप के सवाल पर दोनों ने दोस्ती का नाम लिया। 


 

Image credits: our own
Hindi

सारा ने खुले आम कार्तिक से किया प्यार का इकरार

सारा अली खान ने चैट शो 'कॉफी विद करण' में कार्तिक आर्यन के लिए प्यार का इजाहर किया था।दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया लेकिन बाद में  दोनों अलग हो गए। 

 

Image credits: our own
Hindi

कृति सेनन से जुड़ा कार्तिक का नाम

फिल्म  'लुका-छिपी' मे कृति सेनन के साथ काम करने पर कार्तिक और कृति का नाम जुड़ा ,कई बार दोनों एक साथ नज़र आए लेकिन ये रिश्ता भी ज़्यादा न चला 

 

Image credits: our own
Hindi

कार्तिक और कियारा का लिंक अप

कबीर सिंह' एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने  सिदार्थ मल्होत्रा से शादी कर ली  लेकिन एक समय कार्तिक आर्यन के साथ भी उनका नाम  जुड़ चुका है।

 

 

Image credits: our own
Hindi

जान्हवी और कार्तिक का जुड़ा नाम

कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर कई बार एक साथ स्पॉट हुए , इस रिश्ते की भी कहानी कार्तिक के पुराने अफेयर्स जैसी ही रही। जान्हवी और सारा बेस्ट फ्रेंड हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

कार्तिक और तारा सुतरिया का प्रेम

कार्तिक और तारा सुतरिया के प्यार के चर्चे  भी फ़िल्मी गलियारों में खूब रहे लेकिन जल्द ही इस रिश्ते ने डीएम तोड़ दिया। 

 

Image credits: our own
Hindi

चंकी पांडेय की बिटिया अनन्या से कार्तिक को हुआ था इश्क

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की डेटिंग की खबरें भी खूब वायरल हुई थीं, दोनों ने एक साथ ‘पति, पत्नी और वो’ में काम किया था। 

 

Image credits: our own
Hindi

दंगल गर्ल फातिमा से कार्तिक को हुई मोहब्बत

साल 2017 में  कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड के तौर पर 'दंगल' एक्ट्रेस फातिमा सना (Fatima Sana) का नाम भी सामने आया था। लेकिन दोनों ने कभी इकरार नहीं किया। 
 

Image credits: our own
Hindi

मॉडल डिम्पल शर्मा बनी कार्तिक की लेडी लव

सुपर मॉडल डिम्पल शर्मा (Dimple Sharma) को कार्तिक की   मिस्ट्री गर्ल’ कहा गया था। डिम्पल के साथ भी कार्तिक के लव अफेयर के चर्चे रहे हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

ऋतिक की बहन से हुआ कार्तिक को इश्क

पिछले दिनों ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) को डेट कर रहे थे, दोनों की सगाई करने की खबरे आ रही थी लेकिन आगे बात न बढ़ सकी।  

Image credits: our own

घूर-घूर कर देखेंगी सखियां, वियर करें 7 फुल स्लीव्स डिजाइनर ब्लाउज

कुंवारे लड़कों को क्यों Attract करती हैं शादीशुदा महिलाएं

गर्मियों और लू कर देंगे ये फूड्स एकदम छू, रोजाना खाने में करें शामिल

लगेंगी सोणी कुणी , जब पहनेंगी Divyanka Tripathi के शरारा सेट